शेयर बाजार में जोरदार उछाल, NIFTY ने छुआ 25 हजार
मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक SENSEX 582.95 अंक (0.72 प्रतिशत) चढ़कर 81,790.12 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की निफ्टी-50 सूचकांक भी 183.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछलकर 25,077.65 अंक पर बंद हुआ।
Read More: किसानों को बड़ी राहत: रबी फसल 2026-27 के लिए MSP में भारी बढ़ोतरी

आईटी सेक्टर आई तेजी
आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखी गयी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आईटी समूह का सूचकांक 2.28 फीसदी मजबूत हुआ। वित्त, बैंकिंग, स्वास्थ्य, ऑटो और रियलिटी सेक्टरों में भी अच्छी तेजी रही। वहीं, एफएमसीजी और धातु समूहों की कंपनियां दबावों में रहीं।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.25 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.28 प्रतिशत की बढ़त में रहा। एनएसई में कुल 3,216 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,386 के शेयरों में तेजी और 1,730 में गिरावट रही जबकि 100 कंपनियों के शेयरों के भाव अततः पिछले दिवस के स्तर पर ही रहे।
SENSEX की 20 शेयरों में रही उछाल

SENSEX की 30 कंपनियों में से 20 के शेयरों में तेजी रही। टीसीएस का शेयर सबसे अधिक 2.96 प्रतिशत चढ़ा। टेक महिंद्रा का शेयर 2.62 प्रतिशत, एक्सिस बैंक का 2.61 और इटरनल का 2.01 प्रतिशत मजबूत हुआ। इंफोसिस का शेयर 1.98 फीसदी, बजाज फाइनेंस का शेयर 1.95 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा का 1.89, बजाज फिनसर्व का 1.74, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1.49, मारुति सुजुकी का 1.26 और सनफार्मा का 1.22 प्रतिशत की तेजी में रहा। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान में रहे।
Read More: मेक इन इंडिया अभियान पर मोदी बोले- ‘चिप से जहाज तक’ स्वदेशी निर्माण का प्लान
टाटा स्टील में सबसे अधिक 1.88 प्रतिशत की गिरावट रही। अडानी पोर्ट्स का शेयर 1.23 फीसदी और पावर ग्रिड का 1.07 फीसदी टूट गया। टाइटन, ट्रेंट, आईटीसी, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर भी लाल निशान में बंद हुये।

यूरोपीय बाजारों पर भी नजर
एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्केई 4.75 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हांगकांग के हैंगसेंग में 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.06 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था।