सुशीला कार्की ही बनेंगी नेपाल की नई प्रधानमंत्री, आज लेंगी शपथ
नेपाल पीएम: नेपाल में Gen-Z की क्रांति ने तख्तापलट कर दिया है। वहीं इस बीच अब बड़ी खबर आ रही हैं की थोड़ी देर में नेपाल की अंतरिम PM के तौर सुशीला कार्की शपथ लेंगी। वहीं सुशीला कार्की के नेतृत्व में 3 मंत्री शपथ लेंगे। आपको बताते चले कि पहली महिला PM सुशीला कार्की बनेंगी।
Read More: Nepal Protests: पीएम केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
सुशीला कार्की आज लेंगी पीएम पद की शपथ

बतादें कि नेपाल में मचे बवाल के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं से कहा – वह प्रतिनिधि सभा को भंग करने का निर्णय लेने जा रहे हैं और तुरंत सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी करेंगे।
Read More: कांग्रेस का AI विवाद: पीएम मोदी की मां पर वीडियो से भड़की BJP, नेताओं ने दी कड़ी धमकी
वहीं अब सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर सहमति बन गई है जिसके चलते आज यानी की शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को नेपाल के राष्ट्रपति कुछ ही घंटों में उन्हें शपथ दिलाएंगे। वहीं मिली जानकारी की मानें तो भारतीय समयानुसार रात 8:45 बजे तक सुशीला कार्की को शपथ दिलाई जा सकती हैं।
Read More: Nepal Protests: गृह मंत्री के घर पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग – PM ओली दुबई भागने को तैयार?

पीएम के तौर पर करेंगी सुशीला पूरा करेंगी मांग
नेपाल की कार्यवाहक सरकार की पीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की आंदोलनकारी समूह की मांगों को पूरा करते हुए देश में नए सिरे से चुनाव कराएंगी। युवाओं के नेतृत्व वाले Gen-Z समूह ने नए प्रधानमंत्री पद के लिए कार्की के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद राष्ट्रपति पौडेल कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री की शपथ दिलाएंगे।