तमिलनाडु: शक में पति ने पत्नी की हत्या कर ड्रम में छिपाया शव
तमिलनाडु: अफेयर, शक, मुहब्बत एक बार फिर बना जानलेवा एक और मामला ड्रम का आ गया। जिसमें शक के गिरफ्त में आकर एक शख्स ने पत्नी की पहले हत्या की फिर उसके शव को ड्रम में छिपा दिया।
Read More: 2nd ODI Match में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य
जानें क्यों पति ने की पत्नी की हत्या

बतादें कि यह हैरान कर देना वाली वारदात तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले की है, जहां 30 साल के शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को ड्रम में भरकर घर से करीब 3 किलोमीटर दूर जाकर दफना दिया। मृतका की पहचान प्रिया बताई जा रही जो कुछ महीने पहले ही अपने माता-पिता के घर पुदुपलायम आई थी और उसने उनसे कहा था कि वह अपने पति सिलंबरासन से अलग होना चाहती है, क्योंकि उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे। लेकिन परिवार ने उसे समझाया और अपने बच्चों के खातिर सुलह करने की सलाह दी। इसके बाद वह फिर से अपने पति के पास लौट गई। जब परिवार के लोगों को 2 महीने तक प्रिया की कोई खबर नहीं मिला तब परिजनों को चिंता होने लगी।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पति ने केवल शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या ही कर दी, इतना ही नहीं हत्या करने के बाद लाश को ड्रम में भरकर ठिकाने लगा दिया। जिसका खुलासा 2 महीने बाद हुआ, जब परिवार ने खोजबीन शुरू की।

मायके से पति के पास जाने के बाद जब प्रिया का काफी समय तक कहीं पता नहीं चला तब उसके पिता श्रीनिवासन ने प्रिया के बच्चों से मां के बारे में पूछा। लेकिन उन्होंने बताया कि मां को उन्होंने बहुत टाइम से नहीं देखा है, यह सुनते ही पिता को शक हुआ और उन्होंने इस बारे में आरंबक्कम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
Read More: गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा से पाएं मनचाही संतान
पुलिस की सख्ती में कबुला सच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पति सिलंबरासन से पूछताछ की। हालांकि शुरुआत में वह बहाने बनाता रहा, कभी कहा कि प्रिया मायके गई है, तो कभी कहा बाहर काम पर है। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो उसने सच उगल दिया। उनसे कहा कि 14 अगस्त को दोनों में झगड़ा हुआ था। सिलंबरासन को शक था कि प्रिया के किसी और से संबंध हैं, जिसके कारण उसने गुस्से में आकर प्रिया की गला घोंटकर हत्या कर दी।
इसके बाद लाश को एक नीले ड्रम में भरकर घर से 3 किलोमिटर दूर दफना दिया। पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शुक्ला ने बताया जांच में पाया गया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और सिलंबरासन को पत्नी पर लगातार शक रहता था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
