बिजनेस/नॉलेजविदेश

ट्रंप की अमेरिकी अदालतों को चेतावनी- टैरिफ हटी तो महामंदी आ जाएगी

Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिकी अदालतों को चेतावनी देते हुए कहा कि इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमी पावर एक्ट (IEEPA) को कमजोर न करें। इसके साथ ही ट्रंप ने चेतावनी दी कि 1929 जैसी महामंदी आ जाएगी।

Read More: ट्रंप को पाक ने किया गुमराह, बलूच ने कहा- ‘तेल बलूचिस्तान में है, पाकिस्तान में नहीं..

ट्रंप ने यूएस कोर्ट को दी चेतावनी

ट्रंप की अमेरिकी अदालतों को चेतावनी- टैरिफ हटी तो महामंदी आ जाएगी

ट्रंप ने कोर्ट को चेतावनी देते हुए कहा – “अगर IEEPA के इस्तेमाल को लेकर कोई फैसला दिया गया तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी, इसके साथ ही ट्रंप ने Truth Social पर कहा- “अगर कोर्ट ने टैरिफ हटाए तो 1929 जैसी महामंदी आ जाएगी। फिर अमेरिका इस तरह की न्यायिक त्रासदी से उबर नहीं पाएगा। हालांकि मुझे अमेरिकी न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है। ये निर्णय बहुत पहले लिया जाना चाहिए था, ताकि देश की आर्थिक गति और बेहतर होती।”

इतना ही नहीं ट्रंप का दावा है कि उनके टैरिफ ने अमेरिकी इकॉनमी को मजबूती दी है। लेकिन अगर कोर्ट टैरिफ को खारिज करता है, तो इससे देश का आर्थिक संतुलन बिगड़ जाएगा। बताते चले कि IEEPA का उपयोग अक्सर अमेरिकी प्रतिबंध नीति में किया जाता है। यह कानून अमेरिकी राष्ट्रपति को आर्थिक लेनदेन का अतिरिक्त शक्ति प्रदान करता है। इसी का इस्तेमाल कर ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है।

Read More: गैस, कब्ज और एसिडिटी से पाना है निजात, तो रोजाना करें यह फॉलो

1929 जैसी महामंदी होगी- ट्रंप

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर लिखा कि अगर किसी ‘रेडिकल लेफ्ट कोर्ट’ ने टैरिफ हटाने का फैसला दिया, तो अमेरिका कभी आर्थिक रूप से उबर नहीं पाएगा। ‘ऐसा हुआ तो ये 1929 जैसी महामंदी होगी, तबाही तय है। हम कभी अपनी दौलत, ताकत और इज्जत को वापस नहीं ला सकेंगे।”

इसके साथ ही ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर दावा किया कि टैरिफ से अमेरिका को काफी आर्थिक लाभ हो रहा है। उन्होंने लिखा- “टैरिफ का शेयर बाजार पर बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, इसके अलावा हमारे देश के खजाने में सैकड़ों अरब डॉलर आ रहे हैं।”

1929 की महामंदी क्या थी?

आपको बतादें कि ट्रंप जिस महामंदी का जिक्र कर रहे उसकी जानकारी देते हुए बतादें कि 1929 में अमेरिका में शेयर बाजार का भारी क्रैश हुआ था। इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को कई सालों तक बर्बादी में झोंक दिया। बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई थी, बैंकों और कंपनियों ने ताबड़तोड़ दिवालिया घोषित किया। पूरी दुनिया में आर्थिक ठहराव आ गया था।

ट्रंप की अमेरिकी अदालतों को चेतावनी- टैरिफ हटी तो महामंदी आ जाएगी

Read More: दोस्‍त बोलकर भारत से ट्रंप ने की दगाबाजी! भारत पर लगाएगा 25 फीसदी टैरिफ

साल 1929 में अमेरिकी शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद शुरू हुई महामंदी आधुनिक इतिहास की सबसे गंभीर आर्थिक मंदी में से एक थी। इस वजह से बड़े पैमाने पर बैंक दिवालिया हो गए, लोग बेरोजगार हो गए, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और ग्लोबल ट्रेड में भारी गिरावट आई। इसका असर अमेरिका और दुनिया के अर्थव्यवस्था पर लंबे समय के लिए पड़ा।

https://en.wikipedia.org/wiki/Great_Depression

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *