त्योहारों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश, गांधी आश्रम से खरीदे स्वदेशी उत्पाद
लखनऊ: त्योहारों के मौसम में स्वदेशी अपनाओ – देश बढ़ाओ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ नगर निगम ने बुधवार को विशेष पहल की। नगर निगम मुख्यालय के समिति कक्ष में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों और पार्षदों की बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
Read More: ‘संचार-साथी’ से मिले खोए/चोरी के मोबाइल, बरामद 6 लाख मोबाइल हैंडसेट
स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं

बैठक के दौरान महापौर ने सभी से अपील की कि वे विदेशी वस्तुओं के बजाय स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बल दें। बैठक के बाद नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, संजय पांडे, नंदकिशोर,मनोज यादव, सहित निगम अधिकारियों और पार्षदों ने हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम पहुंचकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी की।

महापौर ने दो साड़ियां खरीदीं, नगर आयुक्त ने शर्ट और घरेलू सामान लिया, जबकि अन्य अधिकारियों और पार्षदों ने भी स्वदेशी वस्तुओं की खरीद कर आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।
Read More: UP PGT परीक्षा चौथी बार स्थगित, आयोग ने बताया कारण
लखनऊ वासियों से वोकल फॉर लोकल की अपील

नगर आयुक्त ने लखनऊ वासियों से अपील की कि इस त्योहारी सीजन में स्थानीय कारीगरों, बुनकरों और छोटे उद्योगों के उत्पादों को प्राथमिकता दें और देश की आर्थिक शक्ति को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी ‘पम्मी’, अरुण राय, सौरभ सिंह, मोनू प्रमोद राजन, रामकुमार वर्मा सहित अनेक पार्षद उपस्थित रहे।