उत्तर प्रदेश

विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन का गर्म मुद्दा

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को पहले विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हुए विपक्ष पर जम कर हमला बोला- कहा समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी हो या बीजेपी विरोधी दल हो इस समय वह अपना आपा खो चुके है। वह क्या करना चाहिए या अभी उनके समझ में नहीं आता है। इसलिए इस प्रकार की बाते करते रहते हैं।

विधानसभा में विपक्ष को खुली चुनौती

लेकिन उनकी इन हरकतों का जवाब जनता चुनाव में कमल खिला करके देती है। सपा हो कांग्रेस हो इनका सूफड़ा साफ़ कर के जनता जवाब देती है। सपा मुखिया अखिलेश यादव जब से बिहार चुनाव हार करके आए हैं तब से वह अपने आप संतुलन को पूरी तरह खो चुके है। जनता से बहुत दूर हो चुके हैं गुंडे अपराधियों के बहुत नजदीक हो चुके हैं। इसलिए यह बौखलाहट में दिया गया बयान, लगाए गए पोस्ट में साफ़ दिख रहा है। लेकिन यह जो हुआ समझ लें कि उत्तर प्रदेश गुंडा अपराधी माफिया जो भी है उसके खिलाफ कानून के हिसाब से कठोर कार्रवाई होगी और समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस बक्सा नहीं जायेगा। 

Read More: वंदे मातरम और स्मार्ट मीटर पर कांग्रेस का हमला, भाजपा से पूछा सवाल

राहुल के जर्मनी में दिए गए बयान पर केशव का पलटवार

देश के नेता विपक्ष की बुद्धि नेताओं की तरह हो गई है अलगाववादी नेताओं की इच्छा हो गई है भारत की संवैधानिक संस्थाओं को विदेशी धरती से निशाना बनाने के कारण इस जन्म में प्रधानमंत्री की कुर्सी नसीब नहीं होगी ऐसा मान करके हताशा और निराशा में दिया गया। राहुल गांधी जी का जो जर्मनी की धरती से बयान है इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं तत्काल माफी मांगने की मांग करते हैं और उनके अंदर दम है तो कांग्रेस शंकर के बूथ में लड़े राज्यों के विधानसभा में लड़े निकायों के पंचायत के चुनाव में लड़े।- केशव प्रसाद मौर्य (उपमुख्यमंत्री यूपी )

वही कांग्रेस की विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर करारा जवाब देते हुए कोडीन कफ सिरप को लेकर कहा की कांग्रेस पार्टी की तरफ से कल हाउस में भी मैंने मांग उठाई कि इस पूरे प्रकरण की अंतरराज्यीय ,अंतरराष्ट्रीय है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई की जांच होनी चाहिए। वही राहुल गांधी कहा- मैंने सोचा केशव प्रधानमंत्री जी की बात करें, क्योंकि पार्लियामेंट छोड़कर प्रधानमंत्री जी बाहर गए हुए थे। आराधना मिश्रा (मोना ) (कांग्रेस विधान मंडल दल )

समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. आर के वर्मा ने कहा- कल कोडीन कफ सिरप को लेकर हुई चर्चा से हम संतुष्ट नहीं है। हम सरकार से मांग करते हैं कि बुलडोजर चलाएं और आरोपियों पर कार्यवाही करें।- डॉ आर के वर्मा (उपमुख्य सचेतक सपा )

Read More: विधानसभा में कफ सिरप मामले पर सपा ने बीजेपी को घेरा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *