यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल करेगा जारी, मार्कशीट की बदली सूरत
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार 25 अप्रैल को घोषित सुबह 11 बजे से बोर्ड दोपहर 12:30 बजे तक दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा। यह यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

कैसे चेक बोर्ड के नतीजे?
बताते चले कि कल यानी की शुक्रवार 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको UP Board 10th/12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आप अपना रोल नंबर और स्कूल कोड/अन्य विवरण दर्ज करके जब सबमिट करेंगे, तो आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
#upboardpryj #BoardExams2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 24, 2025
डिजिलॉकर पर देखने के लिए – pic.twitter.com/WmjJ5H2r7e
रिजल्ट के साथ डिजिटल मार्कशीट
इस बार छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि बोर्ड पहली बार रिजल्ट जारी होते ही कुछ ही मिनटों बाद छात्रों को ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट प्रदान करेगा, जिससे छात्रों को प्रवेश संबंधित प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
Read More: भारत के एक्शन पर PAK में बौखलाहट, बोला- पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई
यह मार्कशीट हूबहू मूल मार्कशीट जैसी होगी जिसमें नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, अनुक्रमांक, पंजीकरण संख्या और विषय वार अंक सहित संपूर्ण जानकारी होगी। डुप्लीकेट मार्कशीट को छात्र डिजीलॉकर में सुरक्षित रख सकेंगे। इसके अलावा, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध रहेगी, जिससे किसी भी शैक्षणिक संस्था या विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जा सकेगा।

मार्कशीट का बदला रूप
बता दें कि यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस बार मार्कशीट को नए रंग और डिज़ाइन में पेश किया जाएगा और यह वाटरप्रूफ भी होगी। छात्रों को रिजल्ट के 15 दिनों के भीतर उनके विद्यालय से मूल मार्कशीट भी प्राप्त हो जाएगी।

54 लाख से अधिक छात्रों ने किया था आवेदन
जानकारी के लिए बतादें कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चली थीं, जो कि कुल 12 कार्य दिवसों में पूरी की गई। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया। इस वर्ष कुल 54,37,233 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 5.56% विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इस पहल से यूपी बोर्ड के लाखों छात्रों को तुरंत लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई या करियर में कोई अड़चन नहीं आएगी।