उत्तर प्रदेश

UP में खाद संकट और फसल बर्बादी पर AAP का हमला, मांगा मुआवजा

लखनऊ: आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान आज खाद की किल्लत और फसल बर्बादी की दोहरी मार झेल रहा है। चार महीने से किसान खाद के लिए घंटों लाइनों में खड़े हैं, कई जगह किसानों की मौत तक हो रही है। अब जब गेहूं की बुवाई शुरू हो गई है, तब भी हालात नहीं सुधरे।

Read More: ED ने अनिल अंबानी की करोड़ों की संपत्तियां की कुर्क

सरकार प्रति एकड़ मुआवजा दे

उन्होंने कहा कि बारिश और आंधी से पूर्वांचल व बुंदेलखंड में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। झांसी, हमीरपुर और महोबा से किसानों की आत्महत्या की खबरें आ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। विनय पटेल ने कहा- “किसान अब फसल नहीं, अपनी जान बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।” उन्होंने मांग की कि सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कराकर ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा दे, जैसा कि पंजाब सरकार दे रही है।

विनय पटेल ने कहा- किसानों के लिए संकट यहीं खत्म नहीं हुआ, धान की फसल तैयार है पर सरकारी क्रय केंद्र बंद हैं। किसान अपने घरों पर 100–200 क्विंटल धान रखे हैं, लेकिन उन्हें ₹2369 के बजाय मजबूरी में ₹1600–1700 में बेचना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि “सरकार की नीतियाँ किसानों को बिचौलियों के हाथों लुटवा रही हैं।”

UP में खाद संकट और फसल बर्बादी पर AAP का हमला, मांगा मुआवजा

यह लड़ाई किसान के भविष्य की है- aap

उन्होंने सरकार से दो माँगें कीं फसल बर्बादी पर ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। 10 दिनों के भीतर सभी सरकारी क्रय केंद्र चालू किए जाएं। विनय पटेल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याएँ हल नहीं कीं तो आम आदमी पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। अंत में उन्होंने कहा कि अब किसान जाग चुका है और आम आदमी पार्टी उसकी आवाज बनकर मैदान में उतरेगी। विनय पटेल ने कहा कि “यह लड़ाई सिर्फ फसल की नहीं, किसान के भविष्य की है।”

Read More: ISRO ने लॉन्‍च किया स्वदेशी ‘बाहुबली’, बढ़ा भारत का गर्व

  • खाद की किल्लत और फसल बर्बादी से कराह रहा यूपी का किसान, सरकार बनी मूकदर्शक: विनय पटेल(अयोध्या प्रांत अध्यक्ष)
  • सरकार ने किसानों को खाद की लाईनों और फांसी के फंदों पर खड़ा कर दिया है: विनय पटेल
  • धान खरीद केंद्र बंद, किसान ₹1600 में धान बेचने को मजबूर — आप नेता बोले, योगी सरकार सिर्फ भाषण देती है
  • पूर्वांचल और बुंदेलखंड के किसानों को ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: विनय पटेल

डिप्टी सीएम पर आप ने उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों के बाहर ब्रोकरों और एजेंटों का जाल फैला हुआ है, जो मरीजों को प्राइवेट केंद्रों पर भेजते हैं। और इनसे होने वाली धनउगाही का हिस्सा “पीएचसी और सीएचसी के चपरासी से लेकर डिप्टी सीएम तक पहुँचता है। अगर ऐसा न होता, तो आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के दौरे सिर्फ़ दिखावा न होते। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की प्राथमिकता अस्पताल या स्वास्थ्य सेवाएँ नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और कब्रिस्तान-श्मशान की राजनीति है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/basti/story-aam-aadmi-party-launches-give-employment-ensure-social-justice-march-from-saryu-to-sangam-201762157163488.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *