उत्तर प्रदेश

कानपुर डीएम के पास जनता की गुहार, नककटे से बचा लो मेरे नाक

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले के थाना काकवन क्षेत्र के गुमानी पुरवा गांव से एक ऐसा मामला है जिसने लोगों के दिलों में दहशत बना दी है, लोगों के दिलों में दहशत है कि कहीं वो भी इस नककटे का शिकार ना हो जाएं। वहीं कई लोगों ने डर के मारे डीएम पास जाकर शिकायत दर्ज करते हुए जान बचाने की गुहार लगाई हैं।

Read More: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, श्रद्धालुओं की गई जान

कानपुर डीएम के पास जनता की गुहार, नककटे से बचा लो मेरे नाक

डीएम के पास जनता की गुहार

आपको बताते चले कि नककटे को लेकर डीएम द्वारा लगाए गए जनता दरबार में शिकायत आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। गुहार लगाती हुई नककटे से परेशान ग्रामीणों का कहना है नककटा नाक काटता- अंगूठा भी चबाता है, ग्रामीणों ने डीएम से कहा- उनके गांव का अलवर नाम का व्यक्ति गांव में रोज किसी न किसी से फालतू झगड़ा करता है और फिर दांतों से झपटा मारकर सबकी नाक काट देता है। इसके साथ ही गांव वालों का आरोप है कि उसके दांत चूहे से भी ज्यादा पैने हैं। उसके काटने की वजह से कई लोगों की नाक चेहरे से अलग भी हो चुकी है।

कानपुर डीएम के पास जनता की गुहार, नककटे से बचा लो मेरे नाक

इतना ही नहीं नककटे को लेकर गांव वालों ने बताया कि अगर किसी तरह से कोई अपनी नाक बचा लेता है तो अलवर उसका अंगूठा चबा लेता है। अभी तक वो आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की नाक काट चुका है जिसकी वजह से गांव में दहशत फैली हुई है। वहीं शिकायत मिलने के तुरंत बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने मामले को संबंधित डीसीपी पश्चिम को निर्देश दिया है।

Read More: बिहार चुनाव 2025: NDA के संकल्‍प पत्र पर बड़े वादे

डीएम भी हैरान

कानपुर डीएम के पास जनता की गुहार, नककटे से बचा लो मेरे नाक

गांव वालों की शिकायत सुनकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ जनता दरबार में मौजूद लोग भी हैरान रह गए। गांव वाले अपने साथ ऐसे पीड़ितों को भी लेकर आए थे जिनकी नाक यह “नककटा” काट चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने मामले को संबंधित डीसीपी पश्चिम के पास भेज दिया है।

इस मामले की जांच करके कार्रवाई की बात कही गई है। गांव से आए अवधेश के अनुसार, अभी तक वो आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की नाक काट चुका है जिसकी वजह से गांव में दहशत फैली हुई है।

https://www.etvbharat.com/hi/state/a-person-bites-people-nose-with-his-teeth-after-dispute-in-gumanipur-village-of-kanpur-uttar-pradesh-news-ups25103105376

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *