उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी/ एजुकेशन

यूपी में निकली APO के 182 पदों पर वैकेंसी, जानें कब से होगी आवेदन प्रक्रिया

UP Jobs 2025: यूपी में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए वैकेंसी निकली है। बतादें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) भर्ती 2025 के लिए 182 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 16 सितंबर से होगी।

यूपी में निकली APO के 182 पदों पर वैकेंसी, जानें कब से होगी आवेदन प्रक्रिया

https://uppsc.up.nic.in– Vacancy details

जानें कब से होगी आवेदन प्रक्रिया

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) भर्ती परीक्षा 2025 का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है इसके अंतर्गत 182 पदों पर भर्ती होगी। वहीं आयोग की तरफ से विस्तृत विज्ञापन 16 सितंबर को (https://uppsc.up.nic.in/) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जिसकी अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि इस दौरान आवेदन पत्र में सुधार और शुल्क से जुड़ी समस्याओं के समाधान भी होगा।

Read More: भारतीय वाहन उद्योग दुनिया में पहले नंबर पर पहुंचने की रखता है क्षमता – नितिन गडकरी

APO के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

यूपी में निकली APO के 182 पदों पर वैकेंसी, जानें कब से होगी आवेदन प्रक्रिया

UPPSC ने APO के 182 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर निर्धारित की गई है। आवेदन की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। UPPSC के सचिव अशोक कुमार की ओर से जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तय की गई है। ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर (https://uppsc.up.nic.in/) मिलेगी पूरी जानकारी
  • इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  • शुल्क जमा करने का तरीका
  • जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा
  • आरक्षण और आयु में छूट से जुड़े नियम
  • परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जैसी सारी जानकारी दी जाएगी।
  • इसके साथ ही आयोग ने साफ अभ्यर्थियों से कहा है कि वे विस्तृत विज्ञापन ध्यान से पढ़ें और केवल तभी आवेदन करें जब वे सभी योग्यता शर्तों को पूरा करते हों।
यूपी में निकली APO के 182 पदों पर वैकेंसी, जानें कब से होगी आवेदन प्रक्रिया

जानें आवेदन कितनी होगी उम्र

सचिव के अनुसार पदों की संख्या परिस्थितियों एवं आवश्यकतानुसार घट-बढ़ सकती है। शैक्षिक अर्हता संबंधी जानकारी विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध रहेगी। आवेदन के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।

आयु सीमा की बात करें तो इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे जिनकी उम्र 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी उनका जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांग उम्मीदवारों और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/prayagraj/news/uppsc-released-advertisement-for-apo-recruitment-exam-135907919.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *