यूपी पुलिस का अलर्ट- ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ ❤️ दिल दें, OTP नहीं
Saiyaara Se Savdhaan: फिल्म ‘Saiyaara’ का जलवा सिनेमा घरों में आते ही सभी के दिलों दिमाग में छा गई हैं, इस फिल्म के थिएटर का रिव्यू भी सोशल मीडिया में छाएं हुए है जिसमें लोगों को रोते हुए टूटे दिल आशिक का जख्म इस फिल्म को देखने के बाद फिर से ताजा हो गया हैं। वहीं अब यूपी पुलिस ने भी #SaiyaaraSeSavdhaan होने के लिए पोस्ट जारी किया हैं- ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’…
Read More: सॉल्ट स्क्रब से बॉडी होगी चमकदार, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

❤️ दिल दें, OTP नहीं।- यूपी पुलिस
आपको बताते चले कि फिल्म ‘Saiyaara’ देखने के बाद लोगों के हाल को देखते हुए क्रिएटिव अंदाज़ में साइबर ठगी को लेकर पब्लिक को अलर्ट करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया X के जरिए पोस्ट जारी किया जिसमें लिखा- “‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’आएगा — और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
इसलिए❤️ दिल दें, OTP नहीं।”
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
यूपी पुलिस का अलर्ट जारी

बताते चले कि उत्तर प्रदेश पुलिस के पोस्ट के जरिए यह तो साफ हो जाता है कि यह अलर्ट मैसेज पब्लिक को साइबर ठगी से बचाने के लिए किया गया हैं जिससे लोग OTP देकर अपना अकाउंट का बैलेंस ₹0 करने से बचे। यूपी पुलिस का साफ कहना प्यार में किसी को प्यार दें, भरोसा दें, दिल दें, मगर निजी जानकारी और अपना OTP ना शेयर नहीं तो सैयारा साइबर ठग के शिकार हो सकते हैं। इससे साफ है सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।’
Read More: AC पर्यावरण और सेहत दोनों कर रही खराब, जानें कैसे
यूजर कर रहे तारीफ
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
वहीं अब यूपी पुलिस के इस अनोखे जारी अलर्ट के बाद कई यूजर जमकर तारीफ कर रहे है। ‘उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑनलाइन ठगी के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने का बेहतरीन प्रचार।’ फिलहाल यूपी पुलिस के इस जारूकता पैदा करने वाले अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है साथ ही सोशल मीडिया पर तारीफें भी बटोर रहा है। इतना ही नहीं खुद “सैयारा” फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी इस पोस्ट को साझा किया है।