उत्तर प्रदेश

यूपी में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर कड़ा एक्शन: सीएम की प्रदेशवासियों के नाम चिट्ठी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों और रोहिंग्या को लेकर यूपी सरकार सख्त होती जा रही हैं, जी हां क्योंकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा- रोहिंग्या और घुसपैठिए बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे सफाई भी आवश्यक है, इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से भी इसमें सहयोग की अपील की है।

यूपी में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर कड़ा एक्शन: सीएम की प्रदेशवासियों के नाम चिट्ठी

Read More: Indigo Crisis: उड़ानें रद्द, सरकार ने किराया कैप लागू किया

यूपी सीएम की प्रदेशवासियों से अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को लेकर कड़े एक्शन लेते हुए, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखकर सभी को इसमें सहयोग करने की अपील की है, सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा- घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर सोमवार को ‘योगी की पाती’ लिखकर घुसपैठियों पर सख्त एक्शन का संकेत दिया है। उन्होंने लिखा- ‘मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारम्भ की गई है।

मैं प्रदेश की जागरूक जनता से अपील करता हूं कि सतर्क रहे और घरेलू अथवा व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को नियोजित करने से पूर्व उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें। प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है।

सीएम योगी की प्रदेशवासियों के नाम चिट्ठी

सीएम योगी की प्रदेशवासियों के नाम चिट्ठी लिखते हुए कहा- “प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारम्भ की गई है, मैं प्रदेश की जागरूक जनता से अपील करता हूं कि सतर्क रहे और घरेलू अथवा व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को नियोजित करने से पूर्व उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें।

प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है।’ सीएम योगी ने जो चिट्ठी पोस्ट की है उसमें लिखा- सुप्रीम कोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण टिप्पणी की है कि घुसपौठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती है। इससे स्पष्ट है कि घुसपैठियों किसी भी क़ीमत पर स्वीकार्य नहीं है। संसाधनों पर अधिकार नागरिकों का है, घुसपैठियों का नहीं है।

यूपी में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर कड़ा एक्शन: सीएम की प्रदेशवासियों के नाम चिट्ठी

Read More: गोवा अग्निकांड: सिलेंडर विस्फोट में 25 मौत, पीएम-राष्ट्रपति ने जताया शोक

घुसपैठियों पर सख्त योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों की विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारंभ की गई है। सभी नगरीय निकायों को संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम ने आगे कहा- सार्वजनिक संसाधनों पर अनाधिकृत बोझ की सफाई भी आवश्यक है। योजनाओं के माध्यम से वंचितों को मिलने वाले लाभ को बंटने नहीं दिया सकता है। इसी उद्देश्य से दस्तावेज सत्यापन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है और घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें डिटेंशन केंद्रों में भेजा जा रहा है, ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके, इसके लिए प्रत्येक मंडल में डिटेंशन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसलिए मैं प्रदेश की जागरुक जनता से अपील करता हूं कि सतर्क रहें और घरेलू अथवा व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को नियोजित करने से पूर्व उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें। प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है।

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/lucknow-cm-yogi-adityanath-announces-conclusive-war-against-rohingya-and-bangladeshi-intruders-9939569.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *