उत्तर प्रदेश

अवैध मदीना मस्जिद ध्वस्त, सरकारी जमीन 20 गरीबों को मिली

उत्तर प्रदेश: यूपी के संभल जिले के सलारपुर गांव में अवैध मदीना मस्जिद पर बुलडोजर चला कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है, इतना ही नहीं DM राजेंद्र पेंसिया और SP ने अतिक्रमण हटाने के बाद साफ़ की गई ज़मीन 20 गरीब निवासियों को बांट दी। इस दौरान डीएम और एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

अवैध मदीना मस्जिद ध्वस्त, सरकारी जमीन 20 गरीबों को मिली

अवैध मदीना मस्जिद का हुआ ध्वस्तीकरण

बताते चले कि संभल में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मदीना मस्जिद को गिरा दिया गया और जगह को समतल कर दिया गया, इसके साथ ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद साफ़ की गई ज़मीन 20 गरीब निवासियों को बांट दी गई।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नारायण के अंश है ग्रह मंडल

वहीं पूरे मामले की कार्रवाई को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के.के. बिश्नोई ने जानकारी देते हुए कहा- “सलारपुर गांव में, प्रशासन से नोटिस मिलने के बाद सतर्क निवासियों ने खुद ही ढांचे हटा दिए। चार महीने पहले प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी गई थी, और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए नोटिस जारी किए गए और ढांचे हटा दिए गए।’

जानें क्या है पूरा मामला?

संभल के सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव में करीब 439 वर्ग मीटर जमीन है। चकबंदी प्रक्रिया के तहत साल 2000 में गांव के गरीब परिवारों को आवास आवंटन के लिए इस जमीन को सुरक्षित किया गया था लेकिन साल 2005 के लगभग इस जमीन पर कब्जा करके अवैध मस्जिद का निर्माण कर दिया गया। लेखपाल की रिपोर्ट 14 जून 2025 के आधार पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत मुतवल्ली हाजी शमीम को सुनकर कार्यवाही की गई। 2 सितंबर 2025 को बेदखली का आदेश पारित किया गया और 8 लाख 78 हज़ार का जुर्माना भी किया गया।

Read More: कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां का कहर, तापमान शून्य से नीचे

ऊवैस आलम के द्वारा इस कब्जे को स्वीकार करते हुए अन्य भूमि से विनिमय करने का प्रार्थना पत्र दिया गया क्योंकि धार्मिक कब्जे के आधार पर विनिमय किया जाना विधिक नहीं, इसलिए विनिमय का प्रार्थना पत्र 18 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया और खुद ही इस मस्जिद को तोड़ने के लिए कहा गया लेकिन जब मस्जिद नहीं टूटी तो रविवार की सुबह 10 बजे 31 अधिकारियों के दलबल के साथ बुलडोजर के जरिए इस अवैध मस्जिद को प्रशासन ने जमींदोज करने की तैयारी कर ली।

लेकिन प्रशासन मौके पर पहुंचता, इससे पहले ही शनिवार रात को लोगों ने बुलडोजर के जरिए दो मंजिला मदीना मस्जिद को खुद ही गिरा दिया और मलबा भी यहां से साफ कर दिया। हालांकि इस गांव में और मस्जिद से जुड़े हुए लोग कोई भी कैमरे पर बात करने के लिए तैयार नहीं है लेकिन यह साफ हो गया है कि प्रशासन के बुलडोजर के जरिए मस्जिद तोड़ने से पहले ही मस्जिद से जुड़े लोगों ने खुद ही पूरी रात में दो मंजिला मस्जिद को गिरा दिया। शनिवार तक जिस जगह पर मदीना मस्जिद हुआ करती थी, वहां पर अब सिर्फ खाली जमीन है। इस जगह पर नमाज अदा की जाती थी, जहां पर वजू किया जाता था, वह सारी जगह से अतिक्रमण हटाकर जमीन को समतल कर दिया गया है और मलबा भी हटा दिया गया है।

अवैध मदीना मस्जिद ध्वस्त, सरकारी जमीन 20 गरीबों को मिली

प्रशासन ने लगाया 8 लाख रुपये जुर्माना

इस कार्रवाई के बारे एसपी ने आगे बताया है कि साथ ही इन पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन की मंशा के अनुसार, 20 जमीनें बेसहारा और गरीब लोगों को दी गई हैं, जिनके पास पहले कोई मालिकाना हक नहीं था। इन लोगों को जल्द ही औपचारिक रूप से मान्यता दी जाएगी…” एसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यहां 6 थानों की फोर्स, दो प्लाटून पीएसी लगाई गई थी। ताकि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार अप्रिय स्थिति न बने।

https://www.indiatv.in/uttar-pradesh/up-news-in-sambhal-villagers-demolished-the-madina-mosque-overnight-and-even-cleared-away-the-debris-with-a-jcb-machine-2026-01-04-1187900

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *