BLO की मौतें हादसा नहीं, सिस्टम की हत्या- AAP
- SIR के दौरान बीएलओ मानसिक प्रताड़ना के शिकार, 25 से अधिक मौतें
- दिवंगत बीएलओ के लिए AAP ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- बीएलओ की मौतें हादसा नहीं, सिस्टम की हत्या-प्रिंस सोनी, प्रदेश प्रवक्ता
- मोदी सरकार के चुनावी घोटाले ने ले ली 25 से ज़्यादा बीएलओ की जानें-प्रिंस सोनी, प्रदेश प्रवक्ता
- यह सिर्फ बीएलओ की मौत नहीं, संविधान और मताधिकार पर हमला-इरम रिजवी, जिला अध्यक्ष
- BLO पर सरकारी दबाव मौत का आदेश बन चुकी है मतदाता सत्यापन ड्यूटी-इरम रिजवी, जिला अध्यक्ष

लखनऊ: मतदाता सूची सत्यापन के दौरान अत्यधिक सरकारी दबाव, असमान कार्यशैली और लगातार मानसिक प्रताड़ना के चलते देशभर में अब तक 25 से अधिक बूथ स्तर अधिकारी (BLO) की मौतों को आम आदमी पार्टी ने गंभीर संवैधानिक संकट बताया है। इन्हीं घटनाओं के विरोध और दिवंगत अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने हेतु आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित की गईं।
BLO मानसिक प्रताड़ना के शिकार
इसी क्रम में लखनऊ में यह श्रद्धांजलि सभा शहीद स्मारक निकट रेजिडेंसी भवन पर आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी की उपस्थिति तथा जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मोमबत्ती जलाकर मृत BLO को श्रद्धांजलि दी ।
Read More: No FIR-No SIR को लेकर लेखपालों ने फूंका बिगुल, SDM को सौंपा ज्ञापन
AAP की BLO के लिए मांग
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि BLO की ये मौतें कोई सामान्य घटना नहीं हैं, बल्कि सरकार की सोची-समझी दमनकारी नीति का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मतदाता सूची में हेरफेर कर अपनी सत्ता बचाने के लिए BLO को अमानवीय परिस्थितियों में काम करने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा- आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सभी मृत BLO के परिजनों को ₹1 करोड़ मुआवज़ा और एक सदस्य को तत्काल सरकारी नौकरी दी जाए तथा पूरी घटना की उच्च-स्तरीय न्यायिक जाँच हो।
BLO की मौतें हादसा नहीं

प्रिंस सोनी ने कहा कि यह मौतें केवल मज़दूरों, शिक्षकों या सरकारी कर्मचारियों की मौत नहीं हैं—यह लोकतांत्रिक ढांचे और मताधिकार की जड़ें हिलाने वाली घटनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की चुप्पी सिद्ध करती है कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में किया गया सुनियोजित हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मौतों का सिलसिला नहीं रुका तो आम आदमी पार्टी प्रदेश में आंदोलन शुरू करेगी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि देश के BLO बिना साधन, बिना सुरक्षा और बिना मानवीय व्यवहार के “मतदाता सूची सत्यापन” के नाम पर जान गंवा रहे हैं, और सरकार शर्मनाक तौर पर मौन है। उन्होंने कहा कि इन मौतों की जिम्मेदार वही व्यवस्था है जो कर्मचारियों को इंसान नहीं, उपकरण समझती है। इरम रिज़वी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ़ कर्मचारियों की नहीं बल्कि लोकतंत्र की सुरक्षा की लड़ाई है और यह तब तक जारी रहेगी जब तक जवाबदेही तय नहीं होती।
Read More: SIR विवाद के बीच ECI ने बढ़ाया BLO और सुपरवाइजर का मानदेय
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोग
आप नेत्री प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा- मोदी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से SIR एक चुनावी घोटाला है इसमें दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बहुतायत में वोट काटे जा रहे हैं । यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, जिला अध्यक्ष लखनऊ इरम रिजवी,प्रियंका श्रीवास्तव, पी.के बाजपेयी, ललित वाल्मीकि मुर्तजा, प्रीतपाल सिंह सलूजा, बलराम साहनी, सुधीर पटेल अंगद,दीपक, आदित्य यादव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
