उत्तर प्रदेश

यूपी में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट रही सरकार- संजय सिंह

  • उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से खुली लूट हो रही है: संजय सिंह
  • भाजपा सरकार का आदेश इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 55 का उल्लंघन है: संजय सिंह
  • 959 करोड़ रुपये के घोटाले का हिसाब दे भाजपा सरकार: संजय सिंह
  • यदि घोटाले की जांच नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी आम आदमी पार्टी: संजय सिंह
  • सरकार की तुगलकी नीति से उपभोक्ता परेशान, आप सड़क से संसद और न्यायालय तक लड़ेगी लड़ाई: संजय सिंह
  • 4G स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को जबरन लूट रही सरकार : संजय सिंह
  • सरकार का आदेश इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 का उल्लंघन — संजय सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता से स्मार्ट मीटर के नाम पर खुली लूट की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह आदेश न केवल जनविरोधी है बल्कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 55 का खुला उल्लंघन भी है, जिसमें उपभोक्ता की सहमति के बिना किसी घर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक है। लेकिन आम आदमी पार्टी स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार के इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध करती है और सड़क से संसद और जरूरत पड़ी तो न्यायालय तक इस लड़ाई को लड़ने का काम करेगी।

यूपी में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट रही सरकार- संजय सिंह

स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट- AAP

संजय सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लाखों उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। 2018 में जब 2G स्मार्ट मीटर लगाए गए थे, तब भी लोगों ने विरोध किया था क्योंकि ये मीटर 15 से 20 प्रतिशत तेज़ चलते हैं। यानी अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल ₹2000 आता है, तो स्मार्ट मीटर के बाद उसे ₹2400–₹2500 तक देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जनता में इस मुद्दे पर गुस्सा, आक्रोश और नाराज़गी चरम पर है।

आम आदमी पार्टी के सांसद ने बताया कि 2018 में 2G स्मार्ट मीटर लगाने का आठ साल का कॉन्ट्रैक्ट किया गया था, जिसके तहत लगभग 12 लाख घरों में मीटर लगाए गए और 40 लाख घरों में लगाने का लक्ष्य था। लेकिन अब अचानक बिजली विभाग ने एक तुग़लकी फरमान जारी कर दिया है कि अब 2G मीटर हटाकर 4G मीटर लगाए जाएंगे। संजय सिंह ने कहा, “सरकार यह बताए कि जब 4G मीटर ही लगाने थे, तो 2018 में 2G मीटर क्यों लगाए गए? आखिर 959 करोड़ रुपये जनता की गाढ़ी कमाई का हिसाब कौन देगा?”

959 करोड़ रुपये हिसाब दे- AAP

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने टेंडर 8415 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से किया, जबकि मीटर 6016 रुपये में लगाए जा रहे हैं — यानी घोटाला साफ़ है और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। संजय सिंह ने कहा, “यह सरकार अपनी मनमर्जी से जनता को लूटने का काम कर रही है। 959 करोड़ रुपये का हिसाब कौन देगा, यह जनता जानना चाहती है।”

Read More: SIR के मुद्दे पर सदन में गरजे संजय सिंह, BJP कर रही वोट चोरी

आप सांसद ने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर प्रणाली आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ा संकट बनने जा रही है। जैसे ही मीटर में रिचार्ज की राशि खत्म होगी, बिजली तुरंत कट जाएगी। उन्होंने कहा, “भीषण गर्मी में जब बच्चे रो रहे होंगे, बुज़ुर्ग परेशान होंगे, तब भी बिजली बंद हो जाएगी क्योंकि सरकार ने प्रीपेड सिस्टम थोप दिया है।”

सरकार की मंशा पैसा वसूलना

उन्होंने कहा कि अब सरकार समय के हिसाब से बिजली दर वसूलने की बात कर रही है — यानी पीक आवर में महंगी और नॉन-पीक आवर में सस्ती बिजली। संजय सिंह ने सवाल किया, “पहले बिजली दर यूनिट के हिसाब से तय होती थी, अब सरकार घड़ी के हिसाब से क्यों तय कर रही है? क्या गरीब जनता को गर्मी के महीनों में तबाह करने की साजिश है?”

Read More: रामपुर–अमरोहा तक AAP की पदयात्रा, मिस्ड कॉल से हो शामिल

संजय सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा साफ है — जनता से ज्यादा से ज्यादा पैसा वसूलना और निजी कंपनियों को फायदा पहुँचाना। उन्होंने कहा कि जून-जुलाई के महीनों में अगर दरें 40 रुपये प्रति यूनिट तक पहुँचीं, तो जनता के पैसे कटते रहेंगे और लोगों को पता भी नहीं चलेगा।

AAP करेंगी खुलासा

उन्होंने दोहराया कि स्मार्ट मीटर योजना इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 55 के खिलाफ है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उपभोक्ता की सहमति के बिना कोई भी मीटर नहीं लगाया जा सकता। इसलिए सरकार की यह ज़बरदस्ती असंवैधानिक और जनविरोधी है।

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्मार्ट मीटर घोटाले के खिलाफ सड़क से लेकर संसद और ज़रूरत पड़ने पर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत 959 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच कराए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करे। यदि सरकार ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की, तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करेगी। संजय सिंह ने कहा, “हम उत्तर प्रदेश की जनता से बिजली के नाम पर होने वाली यह लूट नहीं होने देंगे।”

https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/smart-meter-scam-sanjay-singh-to-demand-account-of-959-crore-from-up-government-will-oppose-anti-people-scheme/articleshow/125961353.cms

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *