देश दुनिया

उत्तरकाशी में आया प्रलय, बादल फटने से मची तबाही

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली क्षेत्र में खीर गंगा नदी में अचानक बादल फटने से भीषण तबाही का मंजर देखने को मिला है जिसने सभी की रूह कपां दी हैं। खीर गंगा में आई अचानक बाढ़ के विकराल रूप ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी और सब कुछ बहा ले गई हैं। वहीं खबरों की मिली जानकारी की मानें तो आपदा धराली बाजार को पानी में बहा ले गई हैं।

Read More: मायावती ने ‘भारत समाचार’ के षडयंत्र से बचने को कहा, बोली- BSP ना तो NDA ना कांग्रेस के साथ

उत्तरकाशी में आया प्रलय, बादल फटने से मची तबाही

तबाही के बाद उत्तरकाशी पुलिस ने जारी किया अलर्ट

आपको बताते चले कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अब तक 24 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं खीर गंगा नदी से मची भारी तबाही में आधिकारिक तौर पर 12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की सूचना आई हैं। फिलहाल राज्य सरकार ने एयरफोर्स से मदद मांगी है जिसमें दो MI और एक चिनुक हेलीकाफ्टर की मांग की गई है।

वहीं बादल फटने से आई बाढ़-तबाही को लेकर उत्तराखंड के उत्तरकाशी पुलिस ने सुचित करते हुए बताया कि- उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें।

Read More: बागेश्वर बाबा की हिंदू बहन-बेटी से अपील- “दुर्गा बन, तू काली बन, कभी न बुर्के वाली बन”

सीएम पुष्कर सिंह ने राहत व बचाव कार्य का दिया निर्देश

वहीं उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया- “जनपद उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन और सभी विभागों को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के दिए निर्देश।

इसके साथ ही “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान पर गहरा दुःख एवं संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा – राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही उन्होंने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।

उत्तरकाशी में छाया तबाही का मंजर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से इलाके में भीषण बाढ़ और तबाही का मजंर छाया हुआ हैं। बतादें कि पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज था कि दुकानें, वाहन और स्थानीय ढांचे पानी में बह गए हैं। इतना ही नहीं पानी का बहाव इतना तेज था कि बड़े-बड़े पत्थर और मलबा भी बाजार क्षेत्र में घुस आया। ना जानें कितने लोग इसमें में बह गए जिसका अभी तक कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है।

वहीं ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में अब तक 24 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। साथ ही मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश बाधा बन सकती है। उत्तरकाशी के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, अगले 24 घंटे में वहां तेज बारिश का अलर्ट है। यात्रा करने वालों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर चुका था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *