वैष्णो देवी यात्रा हुई स्थगित, श्राइन बोर्ड ने की भक्तों से अपील
Mata Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी यात्रा करने का अगर आप भी प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी हैं। जिसकी जानकारी श्राइन बोर्ड की तरफ से जारी किया गया हैं कि माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के जरिए आप सभी को ताजा अपडेट मिलता रहेगा।
Read More: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर: डोडा में फटा बादल, 3 की मौत, वैष्णो देवी यात्रा रोकी, हालात गंभीर
जय माता दी!
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) September 13, 2025
भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण 14 सितंबर (रविवार) से शुरू होने वाली श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। भक्तों से अनुरोध है कि वह अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें।@OfficeOfLGJandK @diprjk
जानें क्यों वैष्णो देवी यात्रा हुई स्थगित
आपको बता दें कि वैष्णो देवी यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड ने अगले आदेश तक की यात्रा स्थगित कर दी हैं। दरअसल, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को स्थगित को करने आदेश लिया है क्योंकि रविवार (14 सितंबर) से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने जा रही थी, वहीं आदेश में यह भी साफ कर दिया गया है कि यात्रा के मार्ग पर लगातार हो रही बारिश जिसके चलते श्राइन बोर्ड ने ये फैसला लिया है।
Jai Mata Di!
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) September 13, 2025
Due to incessant rain at Bhawan & the track, commencement of Shri Mata Vaishno Devi Yatra scheduled from 14th Sept stands postponed till further order. Devotees are requested to stay updated through official communication channels. @OfficeOfLGJandK @diprjk
मौसम की स्थिति के बाद फिर आया फैसला
आपको बताते चले कि इससे पहले श्राइन बोर्ड की तरफ से शुक्रवार (12 सितंबर) को कहा गया था कि खराब मौसम की स्थिति और ट्रैक के आवश्यक रख रखाव के कारण अस्थायी निलंबन के बाद, माता वैष्णो देवी की यात्रा 14 सितंबर से अनुकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिर से शुरू होगी।
Read More: जम्मू कश्मीर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए खुली प्राकृतिक गुफा
Jai Mata Di
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) September 12, 2025
Vaishno Devi Yatra to Resume from September 14 (Sunday), subject to favourable weather conditions.
For details/bookings, please visit https://t.co/cdRLtcFYSM#JaiMataDi #SMVDSB #YatraUpdate
इसके साथ ही वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने घोषणा की है कि तीर्थयात्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं होगी और श्रद्धालुओं को अगले आदेश तक इंतजार करना होगा। त्रिकुटा पहाड़ियों में भारी बारिश और खराब मौसम ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही कटरा की यात्रा करने से बचने की अपील की है।