वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को हिरासत में लेने का ट्रंप का दावा
Venezuela News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने वेनेजुएला में बड़े सैन्य हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर देश से बाहर ले गये। बताते चले कि इसी दौरान कराकस समेत कई इलाकों में धमाके हुए और आपातकाल घोषित किया गया।
Read More: भारत-पाक परमाणु सूचियों का आदान-प्रदान
अमेरिका ने पकड़ा राष्ट्रपति मादुरो

बताते चले कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा- “अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार पकड़ लिया है और उनको देश से बाहर ले जाया गया है। यह ऑपरेशन अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर किया गया।” इसके साथ ही ट्रंप के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जाएगी कि मादुरो को अमेरिका की डेल्टाफोर्स ने पकड़ा है।
चीन जाने वाले थे राष्ट्रपति मादुरो
जानकारी की मानें तो इससे पहले वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार तड़के कई जोरदार धमाकों और विमानों के उड़ान भरने की आवाजें सुनी गयीं। इससे निवासियों में दहशत फैल गयी। वहीं वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर लगातार ट्रंप दबाव बढ़ा रहे थे, अमेरिका ने कैरिबियन में बड़े पैमाने पर अपनी सेना तैनात की हुई थी। लगातार ड्रग्स वाली नाव पर हमले हो रहे थे। इन्हें देखकर मादुरो ने संकेत दिया था कि वह ड्रग तस्करी और तेल जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं।

मादुरो ने कहा कि वह अमेरिका से बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं अमेरिका जहां चाहे और जब चाहे बातचीत कर सकता है। वहीं शुक्रवार को उन्होंने चीन विशेष दूत किउ शियाओची से कराकस में मुलाकात की थी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि चीन को इस तरह के अटैक की खबर थी और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश से बाहर निकालने का ऑफर दिया गया। लेकिन चीन जाने से पहले ही वह पकड़े गए।
इलाके में छाया डर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आसमान में चमक और शहर के कुछ इलाकों, खासकर रणनीतिक और सैन्य ठिकानों के पास से धुआं उठता देखा। रिपोर्टों के मुताबिक, धमाके की आवाज सुनकर कई लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल आये थे। धमाकों के बाद कुछ इलाकों में बिजली गुल होने की खबर है।
9 months before the 2024 election, Trump said he wanted Venezuela to collapse so he can take them over for oil, and now he's bombing Caracas on the first full moon of 2026. This was never about drugs. It was always about oil.pic.twitter.com/se7limfQDi
— Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) January 3, 2026
सुरक्षा बल प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं, वहीं अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वेनेजुएला सरकार ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है। काराकास और अन्य जगहों पर धमाकों की खबर के बाद सरकार ने इसे देश के कई हिस्सों पर अमेरिका का किया गया ‘बहुत ही गंभीर सैन्य हमला’ करार दिया है।
