विकसित दिल्ली का विजन साकार, पिछली सरकार के घोटाले का हुआ पर्दाफाश
Delhi: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने आज नरेला सेक्टर A-9 में अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन किया, जो मात्र 90 दिनों में तैयार किया गया है। इतना ही नहीं इस खास इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली वासियों को 100 से अधिक नई DEVI बसों की भी सौगात दी।

सीएम रेखा ने उठाए मजबूत कदम
आपको बतादें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज नरेला सेक्टर A-9 में 90 दिन में बने अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन किया और 100 से ज्यादा नई DEVI बसें दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित कीं। यह परियोजना सिर्फ एक नई सुविधा नहीं, बल्कि दिल्ली को बेहतर, सुरक्षित और समावेशी भविष्य की ओर ले जाने वाला मजबूत कदम है।
Read More: अयोध्या राम मंदिर में निकली पुजारियों की वैकेंसी, जानें जरूरी जानकारी
आप पार्टी पर निशाना साधते हुए और पिछली सरकार को हर काम में दाम ढूंढने वाली सरकार करार देते हुए सीएम रेखा ने कहा – दिल्ली की लाइफ लाईन डीटीसी बसों के परिचालन में हर स्तर पर घोटाले किये गये और घाटे में लाकर परिवहन व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था, जिसे अब पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है।
आज नरेला सेक्टर A-9 में 90 दिन में बने अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन किया और 100 से ज्यादा नई DEVI बसें दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित कीं। यह परियोजना सिर्फ एक नई सुविधा नहीं, बल्कि दिल्ली को बेहतर, सुरक्षित और समावेशी भविष्य की ओर ले जाने वाला मजबूत कदम है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 27, 2025
नरेला में… pic.twitter.com/KeB30Po48X
दिल्ली बदल रही है- सीएम रेखा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- दिल्ली बदल रही है। आज नई DEVI इलेक्ट्रिक बसों को जनता को समर्पित करते हुए यही अनुभव हुआ। यह सिर्फ बसों की शुरुआत नहीं, बल्कि एक नए सोच, नई सुविधा और नए आत्मविश्वास की दिशा में बढ़ता हुआ कदम है। ये आधुनिक बसें न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि सुरक्षा और तकनीक के मामले में भी दिल्ली वासियों को एक नई यात्रा का अनुभव देने जा रही हैं।
दिल्ली बदल रही है। आज नई DEVI इलेक्ट्रिक बसों को जनता को समर्पित करते हुए यही अनुभव हुआ।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 27, 2025
यह सिर्फ बसों की शुरुआत नहीं, बल्कि एक नए सोच, नई सुविधा और नए आत्मविश्वास की दिशा में बढ़ता हुआ कदम है। ये आधुनिक बसें न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि सुरक्षा और तकनीक के मामले में भी… pic.twitter.com/NDjMRtrK5s
बताते चले कि नरेला में 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना यह टर्मिनल- 3 बस बे, विशाल शेड, साफ-सुथरे टॉयलेट, RO जल संयंत्र, कैंटीन-पैंट्री, EV चार्जिंग स्टेशन जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित है। यात्री अब बेहतर अनुभव के साथ यात्रा करेंगे।
नई DEVI बसें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के नए मानक स्थापित कर रही हैं। इनमें CCTV कैमरे, इमरजेंसी पैनिक बटन, लाइव ट्रैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए ये बसें व्हीलचेयर-फ्रेंडली डिज़ाइन के साथ पूरी तरह सुलभ बनाई गई हैं।

विकसित दिल्ली का विजन साकार
आज दिल्ली की सड़कों पर 2000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं। हमारा संकल्प है कि 2027 तक राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाकर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के “विकसित दिल्ली” के विज़न को साकार करें। इस अवसर पर सांसद योगेन्द्र चांदोलिया, दिल्ली सरकार के मंत्रिगण डॉ. पंकज कुमार सिंह व रविन्द्र इन्द्राज सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली वासियों को 100 से अधिक नई DEVI बसों की भी सौगात दी, जो दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, स्मार्ट और पर्यावरण अनुकूल बनाते हुए, यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज नरेला सेक्टर A-9 में अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन किया, जो मात्र 90 दिनों में तैयार किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने दिल्लीवासियों को 100 से अधिक नई DEVI बसों की भी सौगात दी, जो दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, स्मार्ट और पर्यावरण… pic.twitter.com/od64vdDWD2
— CMO Delhi (@CMODelhi) June 27, 2025
नई DEVI बसें अत्याधुनिक CCTV कैमरे, पैनिक बटन, लाइव ट्रैकिंग सिस्टम और व्हीलचेयर-फ्रेंडली डिज़ाइन से लैस हैं, जो यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी।
Read More: अमरनाथ यात्रा की तैयारी की LG मनोज सिन्हा ने दी जानकारी, श्रद्धालुओं से की अपील
पिछली सरकार ने किए कई घोटाले
मुख्यमंत्री रेखा ने कहा – पिछली सरकार के दौरान लगातार डीटीसी बसों को कम किया गया और टिकट समेत हर स्तर पर घोटाले किये गए एवं हजारों डीटीसी के हजारों कर्मचारियों को बेरोजगार कर पूरी परिवहन व्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया था।
LIVE | 150 नई DEVI बसों एवं नरेला A-9 टर्मिनल का लोकार्पण समारोह https://t.co/6OXCLAcjf6
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 27, 2025
सीएम गुप्ता ने कहा – पहली बार काम करने वाली सरकार दिल्ली में आई है। आज जिस विभाग की परत हटाओ वहां घोटाले ही घोटाले ही नजर आते हैं। दिल्ली सरकार की कमान संभालते ही हमने परिवहन व्यवस्था से लेकर हर स्तर पर सुधार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चार महीने के छोटे से कार्यकाल में सरकार हर विषय और क्षेत्र में काम कर रही है।
सरकार की नीति और नीयत पूरी तरह स्पष्ट है। हर एक के जीवन में सुधार हो ,और क्षेत्र में पारदर्शिता हो, यही हमारा लक्ष्य है। पिछली सरकार ने सड़कों पर जो गड्ढे छोड़े हैं उसे एक-एक करके भरा जा रहा है। हमारी सरकार एक-एक चीज जनता को समर्पित करने के लिए दिन रात काम कर रही है।