देश दुनियाबिजनेस/नॉलेज

वित्त मंत्री ने ADB से की पाकिस्तान के फंडिंग में कटौती की मांग

India Action on Pakistan: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले ने पाकिस्तान के दिलों दिमाग में डर बना दिया है क्योंकि उनको अब भारत की कार्रवाई का खौफ सता रहा है, वहीं भारत भी पाकिस्तान पर कई एक्शन ले चुका और कई कार्रवाई में जुटा हुआ हैं। इसी बीच भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अध्यक्ष मसाटो कांडा से मुलाकात की और उनसे पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग में कटौती करने की मांग की…

वित्त मंत्री ने ADB से की पाकिस्तान के फंडिंग में कटौती की मांग

वित्त मंत्री का पाक के खिलाफ सख्त कदम

आपको बतादें कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अध्यक्ष मसाटो कांडा से मुलाकात की और उनसे पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग में कटौती करने की मांग की हैं। बताते चले यह कदम वित्त मंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाया हैं।

Read More: पहलगाम हमले के बाद कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज भारत में बैन

बताते चले कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (5 मई) को ईटली के मिलान में आयोजित 58वीं एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की वार्षिक बैठक में ADB अध्यक्ष मसाटो कांडा से मुलाकात की, इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी मांग को इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेट्टी से सामने भी उठाई है।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने दोहराया कि भारत निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करता है और दिवाला और दिवालियापन संहिता #IBC, कॉर्पोरेट कर दर में कमी और जीएसटी कार्यान्वयन, उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन #PLI, राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन #NIP, #गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान और #स्टार्टअपइंडिया जैसी साहसिक पहलों के माध्यम से लगातार अनुकूल नीति और नियामक पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है, ताकि व्यापार करने में आसानी हो #EoDB।

वित्त मंत्री @nsitharaman ने इस बात पर जोर दिया कि भारत (ADB) को नए, अभिनव वित्तपोषण उत्पादों और मॉडलों को पायलट करने के अवसर प्रदान करता है। श्री कांडा ने प्रधानमंत्री @narendramodi के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से निर्देशित भारत की विकास प्राथमिकताओं के लिए एडीबी के पूर्ण समर्थन की बात कही।

Read More: पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम का सख्त निर्देश, 27 ने गंवाई जान

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया- “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इटली के मिलान में 58वीं एडीबी वार्षिक बैठक के दौरान एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की। केंद्रीय वित्त मंत्री ने दोहराया कि भारत निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करता है और दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी), कॉर्पोरेट कर दर में कमी और जीएसटी कार्यान्वयन, उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई), राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (एनआईपी), गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान और स्टार्टअप इंडिया जैसी साहसिक पहलों के माध्यम से लगातार अनुकूल नीति और नियामक पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है, ताकि व्यापार करने में आसानी हो।

एफएम सीतारमण ने जोर देकर कहा कि भारत एडीबी को नए, अभिनव वित्तपोषण उत्पादों और मॉडलों को चलाने के अवसर प्रदान करता है। श्री कांडा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से निर्देशित भारत की विकास प्राथमिकताओं के लिए एडीबी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।” निर्मला सीतारमण ने कहा- “भारत प्राइवेट सेक्टर के नेतृत्व वाली इकोनॉमिक ग्रोथ पर फोकस कर रहा है और देश में एक नीतिगत और रेगुलेटरी इकोसिस्टम को तैयार कर रहा है।”

https://www.abplive.com/news/india/finance-minister-nirmala-sitharaman-met-adb-president-masato-kanda-and-demands-cut-in-funds-of-pakistan-2938238

भारत का दावा- पाकिस्तान पैसा आतंकी में खर्च कर रहा

भारत ने दलील दी कि ADB जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का पैसा पाकिस्तान अपने आतंकी प्रोजेक्ट्स पर खर्च कर रहा है। एशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तान को साल 2024 तक लोन और अनुदान के तौर पर 9.13 बिलियन डॉलर की राशि दी है।

भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण और बढ़ावा देता है, इसलिए उसे आर्थिक फंड नहीं दिया जाना चाहिए। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दयनीय है, इसलिए दुनिया के कई बैंक जैसे ADB और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से उसे अरबों डॉलर की मदद की जाती है। विकास, जलवायु परिवर्तन से लड़ने, सड़कें बनाने, बिजली जैसे क्षेत्रों में डेवपमेंट के लिए मदद की जाती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *