देश दुनिया

विवेकानंद जयंती पर नेताओं का संदेश, युवाओं से आत्मबोध की अपील

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- स्वामी विवेकानंद का ‘विवेकानंद’ नाम ही अपने आप में कालजयी संदेश है। उन्होंने कहा कि ‘विवेक’ में ‘आनंद’ की अवस्था तक पहुँचना ही स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन का सार है और यही मनुष्य को आंतरिक स्वतंत्रता की ओर ले जाता है।

विवेकानंद जयंती पर नेताओं का संदेश, युवाओं से आत्मबोध की अपील

Read More: यूपी में फिर बढ़ेगी सर्दी, IMD का कोहरा-शीतलहर अलर्ट

अखिलेश ने दिया स्वामी विवेकानंद का संदेश

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- विवेक केवल बाहरी ज्ञान का विषय नहीं, बल्कि अंतःकरण में जागृत होने वाली चेतना है। यह तभी संभव है जब व्यक्ति किसी और के विचारों का मानसिक गुलाम न बने और अपने विवेक से सत्य-असत्य का निर्णय करें। सपा अध्यक्ष ने कहा – स्वामी विवेकानंद का संदेश लोगों को स्वयं सोचने और समझने की प्रेरणा देता है, ताकि समाज बाहरी दिखावे, छद्म गतिविधियों और शब्दों के मायाजाल के पीछे छिपे ढोंग, पाखंड, स्वार्थ और महाझूठ को पहचान सके।

स्वामी विवेकानंद से सीखे हम

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की मानवता के प्रति सहृदयता और पूरे विश्व को भाईचारे का संदेश आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उन्होंने कामना की कि उनका मार्गदर्शन समाज में और अधिक फलीभूत हो। अखिलेश यादव ने अपील की कि वाह्य ज्ञान नहीं, आंतरिक विवेक और बोध को जीवन का प्रकाश-स्तंभ बनाया जाए तथा अधिकाधिक लोग विवेकशील बनें।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कहा- भारतीय युवाशक्ति के सशक्त प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व विकसित भारत के संकल्प में निरंतर नई ऊर्जा का संचार करने वाला है। मेरी कामना है कि राष्ट्रीय युवा दिवस का यह दिव्य अवसर सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे युवा साथियों के लिए नई शक्ति और नया आत्मविश्वास लेकर आए।

Read More: महिलाओं की अश्लील तस्वीरों पर Grok Ai घिरा, X को केंद्र का नोटिस

सीएम योगी- गर्व से कहो, हम हिंदू हैं

यूपी सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कहा- ‘गर्व से कहो, हम हिंदू हैं’ भारतीय ज्ञान-परंपरा के ध्वजवाहक, विश्व मंच पर सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने वाले राष्ट्रप्रेरक युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

स्वामी जी के विचारों ने यह सिद्ध किया कि हिंदू धर्म मानवता के समग्र उत्कर्ष एवं कल्याण का सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आइए ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर उनके विचारों को जीवन में धारण कर राष्ट्र सेवा और समाज-उत्थान के संकल्प को और दृढ़ करें।

कांग्रेस नेता राहुल ने विवेकानंद जी को किया नमन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कहा- महान संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। स्वामी विवेकानंद जी ने अपने विचारों से भारत की संस्कृति को विश्व पटल पर पहुंचाया। उनके आदर्श हर भारतवासी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

https://navbharattimes.indiatimes.com/education/expert-advice/12-january-2026-national-youth-day-speech-and-swami-vivekananda-jayanti-par-bhashan/articleshow/126374646.cms

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *