उत्तर प्रदेशमनोरंजन/फोटोगैलरी

Yogi Biopic: सीएम योगी का पर्दे पर दिखेगा किरदार, अनंत जोशी निभाएंगे लीड रोल

Yogi Biopic: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के भौकाल ने किसी के दिलों में राज किया तो किसी के लिए डर का साया बन गया। वो आपने सुना होगा ” जैसी जिसकी नियत वैसी दिखी सूरत”। ठीक उसी प्रकार जिसकी जैसी नियत थी उसने वैसी ही सूरत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की देखी। किसी ने योगी को प्यार की राखी बांधी तो किसी ने दहशत का कफन ओढ़ा ऐसे में भी महंत योगी ने अपने काम के साथ पूरी निष्ठा निभाई। इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर के महंत गद्दी संभाली साथ यूपी से अपराधों का खात्मा भी किया।

सीएम योगी का पर्दे पर दिखेगा रोल

वहीं अब योगी की देश की प्रति निष्ठा, संतों के प्रति आस्था, देश में होने वाले अपराधों को रोकने के प्रति कट्टरता, बहनों की सुरक्षा के लिए मनचलों पर एक्शन का रूख अपनाया है जो कि आपको बायोपिक में देखने को मिलेगी। जी हां योगी आदित्यनाथ पर एक बायोपिक बन रही है, जिसका पहला लुक भी सामने आया है। इस बायोपिक फिल्म का नाम ‘अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ हैं। जिसमें भगवाधारी योगी का बेहतरीन रोल अभिनेता अनंत जोशी निभाएंगे। आपको बताते चले कि यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित बनाई गई हैं।

योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक फिल्म ‘अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में आपको देखने को मिलेगी योगी के उत्तराखंड के एक सुदूर गांव में उनके बचपन से लेकर नाथपंथी योगी के जीवन को अपनाने तक की भूमिका कैसी रही। इसके साथ ही इस फिल्म में भगवाधारी नेता के जीवन के शुरुआती दिनों से लेकर एक शक्तिशाली राजनीतिक व्यक्ति के रूप में उनके उदय तक की गहरी झलक देखने को मिलेगी।

Read More: आज का राशिफल (27-03-2025): गुरु गीता पाठ से बनेंगे सोचे काम

योगी पर बनी बायोपिक के लीड रोल

आपको बताते चले कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य भगवाधारी योगी की जीवन यात्रा को बड़े पर्दे पर दिखाना। जिसको लेकर बुधवार को जारी किए गए मोशन पोस्टर में योगी आदित्यनाथ के जीवन के निर्णायक क्षणों की झलक दिखाई गई है। इसके साथ ही हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें अभिनेता अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका में नज़र आएंगे। योगी आदित्यनाथ पर बनी इस बायोपिक फिल्म में दिग्गज अभिनेता परेश रावल, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे कलाकार शामिल हैं।

बतादें कि शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित यह फिल्म ड्रामा, एक्शन, इमोशन और त्याग का बेहतरीन मिश्रण होगा है। वहीं फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इसके साथ ही इसपर लोगों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है।

योगी आदित्यनाथ का चुनौतियों और विश्वास से भरा सफर

सम्राट सिनेमैटिक्स की निर्माता रितु मेंगी के अनुसार, कहानी पूरी तरह से बदलाव के बारे में है। उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और अटूट विश्वास से भरा है। हमने उनके सफर को आकर्षक और नाटकीय तरीके से दिखाया है।” निर्देशक रवींद्र गौतम इस परियोजना का निर्देशन कर रहे हैं और वे एक मनोरंजक अनुभव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा- “यह फिल्म सिर्फ एक राजनेता की कहानी नहीं है, यह दृढ़ संकल्प, निस्वार्थता और नेतृत्व की कहानी है। हम चाहते हैं कि युवा उनकी यात्रा से प्रेरित महसूस करें।” फिल्म के संगीत को मीत ब्रदर्स की जोड़ी ने सहारा दिया है, जबकि दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने पटकथा लिखी है। छायांकन विष्णु राव द्वारा संभाला गया है, और प्रोडक्शन डिजाइन का नेतृत्व उदय प्रकाश सिंह ने किया है। ‘अजेय’ 2025 में दुनिया भर में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, और यह सिर्फ हिंदी में नहीं आ रही है। निर्माता इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में संस्करणों के साथ पूरे भारत में दर्शकों के लिए लेकर जा रहे हैं।

Share

One thought on “Yogi Biopic: सीएम योगी का पर्दे पर दिखेगा किरदार, अनंत जोशी निभाएंगे लीड रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *