उत्तर प्रदेश

योगी सरकार इलेक्शन ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को देगी तोहफा, जानें क्या आदेश हुआ जारी

Uttar Pradesh : यूपी में अब सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार दीवाली पर बड़ा तोहफा देने वाली हैं। आप जानते ही होंगे की जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं मगर इस दौरान इलेक्शन ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार एक महीने का अतिरिक्‍त वेतन देने जा रही है। जिसका फायदा में हजारों कर्मचारियों को होने वाला हैं। वहीं चुनाव ड्यूटी और अतिरिक्त वेतन के संबंध में सरकार की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया हैं। ऐसे में खबरों की मानें तो एक माह का अतिरिक्त वेतन मिलने का फायदा लगभग में 2217 राज्य कर्मचारी उठाने की उम्मीद हैं।

the voice of hind- योगी सरकार इलेक्शन ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को देगी तोहफा, जानें क्या आदेश हुआ जारी

बताते चले के इलेक्शन ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को एक माह का अधिक वेतन देने का ऐलान सरकार की ओर से भी कर दिया गया हैं। इसमें 75 जिलों के कर्मचारी शामिल हैं। इसके लिए सरकार 11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च करेगी। वहीं एक महीने के अतिरिक्त मानदेय को लेकर प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा ने आदेश भी जारी कर दिया हैं।

जानें क्या आदेश हुआ जारी

यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रमुख सचिव के आदेश के अनुसार यूपी के 75 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1.2 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी को 60 हजार और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात अफसरों और कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह लाभ सिर्फ नियमित अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा।

the voice of hind- योगी सरकार इलेक्शन ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को देगी तोहफा, जानें क्या आदेश हुआ जारी

इसके लिए शासन ने 11 करोड़ 54 लाख रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। जिसका लाभ योगी सरकार के में 2217 राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। जिसके तहत चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को उनके मूल वेतन के बराबर एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा।

जानें क्या बोले नवदीप रिणवा

वहीं प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा ने कहा- योगी सरकार के इस निर्णय के तहत प्रदेश के सभी 75 जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1.2 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि रिटर्निंग ऑफिसर को 60 हज़ार,सहायक रिटर्निग ऑफिसर को 50 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात अफसरों और कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। 

the voice of hind- योगी सरकार इलेक्शन ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को देगी तोहफा, जानें क्या आदेश हुआ जारी

निर्वाचन अनुभाग के अनुसेवक से लेकर अनुसचिव तक को 41 हजार रुपए से 86 हजार रुपए मिलेंग। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालयों में तैनात उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को 90 हजार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों व प्रधान सहायकों को 55 हजार रुपए, वरिष्ठ सहायक को 50 हजार, व कनिष्ठ सहायक को 25 हजार रुपए मिलेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *