खेलदेश दुनिया

भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख आई सामने

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद को सुलझा दिया, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने को लेकर राजी हो गया है और इस टूर्नामेंट के शेड्यूल के जारी होने के इंतजार किया जा रहा है। इसमें भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब खेला जाएगा इसके बारे में जानने को लेकर सब बेताब हैं, ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए अभी तक वेन्यू की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इस मुकाबले की एक नई तारीख सामने आयी है।

the voice of hind- भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख आई सामने

जानें कहां होगा भारत-पाक का मैच

वहीं अब रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट से पता चला है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। बताते चले कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद को सुलझा दिया। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला ये मैच दुबई या कोलंबो में खेला जाएगा। हालांकि इसके बारे में आईसीसी और पीसीबी जल्द ही फैसला करेंगे। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाल ही में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने के लिए हरी झंडी मिली है। टूर्नामेंट दो देशों में खेला जाएगा, जिसमें से ज्यादातर मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि भारत के मैच यूएई या कोलंबो में खेले जाएंगे। भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो उसके मैच यहीं खेले जाएंगे।

जानें मैच की डेट

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पहले एक दूसरी तारीख सामने आयी थी। रिपोर्ट थी कि 1 मार्च को मैच खेला जाएगा, वहीं खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जा सकता है। लेकिन इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, आईसीसी ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भी जारी नहीं किया है।

Read More: उपसभापति ने धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव नोटिस किया खारिज

एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान 

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं थी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी हाइब्रिड मॉडल को न मानने के लिए अड़ा हुआ था। लेकिन अंत में पीसीबी राजी हो गई, लेकिन उसने कुछ शर्तें रखी थीं। इसे आईसीसी ने माना है। पाकिस्तान ने शर्त रखी थी कि अगर टीम इंडिया उसके देश में नहीं खेलती है तो वह भी वहां जाकर नहीं खेलेगी। आईसीसी ने दोनों देशों में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू कर दिया। लेकिन यह फिलहाल 2027 तक के लिए ही रखा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *