देश दुनियाविदेश

भगवान कृष्ण के अवतार है केजरीवाल – अवध ओझा

Delhi Election 2025: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मूल निवासी अवध प्रताप ओझा जो हाल ही में टीचर से नेता बने है और आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। बताते चले अवध प्रताप ओझा 2 दिसंबर को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे। वह पटपड़गंज सीट से आप के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनका आज एक बयान जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को कृष्ण का अवतार बताया हैं।

the voice of hind- भगवान कृष्ण के अवतार है केजरीवाल - अवध ओझा

Read More: सिसोदिया की जगह ओझा सर को मिला टिकट, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

कृष्ण के अवतार है केजरीवाल

बताते चले टीचर से बने नेता अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम को लेकर कहा- ‘अरविंद केजरीवाल निश्चित तौर पर भगवान हैं, वे कृष्ण के अवतार हैं। जब भी कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, खासकर जब वे गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करते हैं, तो समाज के ‘कंस’ (बुरी ताकतें) उनके पीछे पड़ जाते हैं। दिल्ली की स्तिथि पूरे भारत के लिए उदाहरण है। केजरीवाल बुजुर्गों के लिए सोचते हैं, ये भगवान के लक्षण हैं’।

अवध ओझा ने कहा, “नहीं तो भगवान कृष्ण जेल में कैसे पैदा होते, क्या बिगाड़ा था देवकी और वासुदेव ने, लेकिन जो समाज के कंस हैं वो नहीं चाहते कि कोई गरीबों के लिए काम करें, मजलूमों के लिए काम करें, सताए हुए लोगों के लिए काम करें।

the voice of hind- भगवान कृष्ण के अवतार है केजरीवाल - अवध ओझा

ओझा ने किया केजरीवाल के पीएम बनने का दावा

इसके साथ ही अवध ओझा ने दिल्ली की हालात का जिक्र करते हुए कहा -दिल्ली की आज जो स्थिति है, वो पूरे भारत के लिए उदाहरण बनती जा रही है।” 

सबकी हालत खराब है कि 2029 में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहीं देश के प्रधानमंत्री न बन जाएं। इसलिए लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं, दिल्ली में शिक्षा फ्री कर दी, स्वास्थ्य के इतना काम किया, तो मैं तो कहता हूं वो भगवान हैं, ये भगवान के ही लक्षण हैं।”

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *