सिसोदिया की जगह ओझा सर को मिला टिकट, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट
पहली लिस्ट में 11 नामों के उम्मीदवार उतारे थे और दूसरी लिस्ट में 20 नेताओं के उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
AAP Candidate List 2025: आम आदमा पार्टी (AAP) 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी हैं। बतादें कि पहली लिस्ट में 11 नामों के उम्मीदवार उतारे थे और दूसरी लिस्ट में 20 नेताओं के उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं ताजा खबर की मानें तो आप पार्टी ने अवध ओझा को भी पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह टिकट दिया है और मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है। वहीं बात करें विपक्षी पार्टी की तो पार्टी ने अपने प्रत्याशी अभी मैदान में नहीं उतारे हैं।
फरवरी में हो सकते है चुनाव
आपको बतादें कि AAP की दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है। जिसमें मुस्तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी युनुस का टिकिट काट दिया गया है, और उनकी जगह आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है। जानकारी के लिए बतादें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं। जिसकी तैयारियां आप पार्टी ने तेजी से शुरू कर दी हैं। इसकी पहली लिस्ट में से छह ऐसे नेता हैं जो हाल के समय में कांग्रेस या फिर बीजेपी छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं, जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया, वहीं तीन ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे। फिर भी 'आप' ने भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।
Read More: UPI से बढ़ी डिजिटल भुगतान में तेजी, मिलियन व्यक्ति बने सक्षम
उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
पहली लिस्ट के 11 प्रत्याशी
1. छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर को मिला मौका
2. किराड़ी से अनिल झा बनाए गए प्रत्याशी
3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला को मिला टिकट
4. रोहतास नगर से सरिता सिंह को दिया गया टिकट
5. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी हैं 'आप' प्रत्याशी
6. बदरपुर से राम सिंह पर जताया गया है भरोसा
7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी को मिला टिकट
8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को मिला मौका
9. घोंडा से गौरव शर्मा को 'आप' ने दिया टिकट
10. करावल नगर से मनोज त्यागी बनाए गए उम्मीदवार
11. मटियाला से सोमेश शौकीन पर जताया भरोसा
दूसरी लिस्ट के 20 प्रत्याशी
1. नरेला- दिनेश भारद्वाज
2. तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
3. आदर्श नगर- मुकेश गोयल
4. मुंडका- जसबीर कराला
5. मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
6. रोहिणी- प्रदीप मित्तल
7. चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
8. पटेल नगर- प्रवेश रतन
9. मादीपुर- राखी बिड़लान
10. जनकपुरी- प्रवीण कुमार
11. बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
12. पालम- जोगिंदर सोलंकी
13. जंगपुरा- मनीष सिसौदिया
14. देवली- प्रेम कुमार चौहान
15. त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा
16. पटपड़गंज- अवध ओझा
17. कृष्णा नगर- विकास बग्गा
18. गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
19. शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
20. मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान
जानें अवध ओझा को क्यों मिला टिकट
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आप पार्टी से अवध ओझा को टिकट मिला हैं। छात्रों के बीच छाएं रहने वाले फेमस Ojha Sir उत्तर प्रदेश के गोंडा से ताल्लुक रखते हैं। UPSC की कोचिंग देने के साथ ही Ojha Sir एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी खासे चर्चित रहे हैं। Ojha Sir ने अपने अंदाज में पढ़ा कर कोचिंग सेंटर्स काफी कमाई की हैं। वहीं खबरों की मानें तो Ojha Sir करीब 11 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं।
बताते चले कि Ojha की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा हिस्सा उनके द्वारा संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटर्स के होने वाली इनकम का है। Avadh Ojha Classes की वेबसाइट पर नजर डालें, तो UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर जीएसटी के साथ 90,000 रुपये, ऑफलाइन जमा करने पर 1,60,000 रुपये है। कोचिंग के अलावा अवध ओझा को उनके यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी कमाई होती है। वहीं मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर वे फेमस सेलिब्रिटी माने जाते हैं।