देश दुनिया

दिल्ली CM का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, BJP के साथ है सांठगांठ

Delhi Politics: दिल्ली में 2025 में होने वाले चुनाव से पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाएं हैं। दिल्ली सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- आप पार्टी को हराने और बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की हैं, और अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करें। यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर कराई है।”

दिल्ली सीएम का कांग्रेस पर आरोप

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को इंडिया ब्लॉक के सहयोगी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद कर रही है।

इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आतिशी ने कहा – आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही है, इस फंडिंग में संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। जिन्हें बीजेपी से करोड़ों रुपयों का फंड आ रहा है। अगर उन्हें लगता है कि हम एंटी नेशनल हैं, तो लोकसभा में गठबंधन में चुनाव क्यों लड़ा, क्यों केजरीवाल से प्रचार कराया?

Read More: जनता की हुई मौज, ठंड में योगी सरकार लाई प्रदेश वासियों के लिए नई स्कीम

कांग्रेस पर गंभीर आरोप

  • कांग्रेस ने BJP के साथ की सांठगांठ-  दिल्ली सीएम 
  • कांग्रेस ने आजतक बीजेपी के किसी भी नेता पर देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया-  दिल्ली सीएम
  • कांग्रेस नेताओं ने मेरे और केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ FIR कराई लेकिन BJP के ख़िलाफ़ आजतक कोई शिकायत नहीं की –  दिल्ली सीएम
  • दिल्ली चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग बीजेपी द्वारा की जा रही है –  दिल्ली सीएम
  • कांग्रेस पार्टी अजय माकन और यूथ कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ एक्शन ले –  दिल्ली सीएम

संजय सिंह का दावा

वहीं संजय सिंह ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए इस मुद्दे पर उन्होंने कहा – दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी के पक्ष में खड़ी है और ऐसे कार्य कर रही है, जिससे बीजेपी को चुनाव में लाभ मिल सके। इसके साथ ही’आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा- “दिल्ली में कांग्रेस पार्टी बीजेपी के पक्ष में खड़ी हुई है और हर वो काम कर रही है, जिससे बीजेपी को चुनाव में फायदा हो।

संजय सिंह ने कहा- कांग्रेस नेता अजय माकन बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, उनके कहने पर आप के खिलाफ बयान देते हैं। कल तो उन्होंने हद पार करते हुए अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल भी कह दिया। आज तक अजय माकन ने बीजेपी के किसी नेता को एंटी नेशनल नहीं कहा है।” वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और चंडीगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया, हम संसद में हर मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़े रहते हैं। हमने हरियाणा में गठबंधन की कोशिश की बात नहीं बनी तो अकेले चुनाव लड़े, लेकिन एक भी अपशब्द किसी ने हमारी पार्टी से कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोला है।”

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *