चुनावदेश दुनिया

केजरीवाल का दावा- दिल्ली CM आतिशी को किया जाएगा गिरफ्तार

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच सभी पार्टियां मैदान में चुनावी तैयारियों के साथ उतर गई हैं। वहीं इस बार चुनाव जीतने के लिए दिल्ली की महिलाओं से खुब वादें भी किए जा रहे हैं। वहीं चुनावी दौरों के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा हैं कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा।

CBI रेड का अरविंद केजरीवाल का दावा

आपको बताते चले कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने यह दावा ‘एक्स’ पोस्ट लिखकर किया हैं। “मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी। 

Read More: ‘इंडिया गेट’ का नाम बदल कर रखे ‘भारत माता द्वार’, पीएम से की मांग

इसके साथ ही उन्होंने कहा-विश्वस्त सूत्रों की मानें को मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी। बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है। अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।

the voice of hind- केजरीवाल का दावा- दिल्ली CM आतिशी को किया जाएगा गिरफ्तार

बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं पोस्ट के साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम को दौरे के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी किया हैं। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर में बीजेपी का नाम लिए बिना यह दावा किया था कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के ऐलान के बाद ये लोग बौखला गए हैं, फर्जी केस बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की प्लानिंग चल रही है और अब हम बीजेपी की साजिश से डरने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था आप के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी।

जबकि आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ”  “महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को जनता का जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। उसे देखकर बीजेपी वाले बुरी तरह से घबरा गए हैं। मगर फिर भी दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी के साथ खड़ी है, हम बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह के चेले हैं, हम ना डरेंगे और ना ही झुकेंगे।” बताते चले जिस बयान को लिखकर ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दावा किया गया हैं और पुष्टि की गई हैं उसको पहले भी केजरीवाल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहते हुए आएं हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *