TheVoiceOfHind

'इंडिया गेट' का नाम बदल कर रखे 'भारत माता द्वार', पीएम से की मांग


वहीं पीएम को पत्र लिखकर 'इंडिया गेट' का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' रखने की मांग उठी हैं।


Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। वहीं पीएम को पत्र लिखकर 'इंडिया गेट' का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' रखने की मांग उठी हैं। बताते चले जहां एक तरफ आप पार्टी चुनावी दौरे के साथ दिल्ली वासियों से वादे कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी भी दिल्ली के विकास के लिए कई अहम कदम उठाने के साथ कई वादें तो किए इसके साथ ही विपक्ष के कई कारनामों से भी पर्दा उठाया हैं। वहीं अब इंडिया गेट को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं जिसमें नाम बदलने का जिक्र सामना आया है जिसके लिए भाजपा पार्टी के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा हैं।

'इंडिया गेट' का नाम बदलने की मांग

आपकों बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने 'इंडिया गेट' का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' रखने की मांग की है। जिसके लिए सिद्दीकी ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा हैं साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि यह बदलाव भारत के शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का कहना है कि जिस तरह राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया गया, उसी प्रकार इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की जरूरत है।

Read More: चीन के बाद HMPV Virus भारत में दाखिल, वायरस में मिले तीन केस

राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा- आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की बड़ी भावना है, आपके कार्यकाल में मुगल आंक्रांता और लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है। आपने गुलामी के दाग को धोया है, इससे पूरे भारत में खुशी का माहौल है।

the voice of hind- 'इंडिया गेट' का नाम बदल कर रखे 'भारत माता द्वार', पीएम से की मांग

जानें किया लिखा है पत्र में..

बताते चले कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अपने पत्र में लिखा- "आपके कार्यकाल में मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया गया, उसी तर्ज पर इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाए, जिस तरह आपने राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया उसी प्रकार इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की आवश्यकता है।"

इसके साथ ही पत्र में आगे लिखा गया इंडिया गेट को भारत माता द्वार करना उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करें। वहीं पीएम को लिखे पत्र में सिद्दीकी ने कहा - आपके नेतृत्व में देश के 140 करोड़ भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम और भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी है। जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांत और लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है और गुलामी के दाग को धोया है, इससे पूरे देश में खुशी है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें