23 मार्च से होगा IPL 2025 का आगाज़, BCCI का बड़ा ऐलान
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की तारीख का ऐलान हो गया है जिसके सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी। वहीं IPL 2025 को लेकर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए बताया टूर्नामेंट के 18वें एडिशन का आगाज 23 मार्च से होगा जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर अपडेट दिया।
BCCI की बैठक के बात हुआ ऐलान
आपको बताते चले कि IPL 2025 की तारीख को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि IPL 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। बताते चले पिछला सीजन 22 मार्च से शुरू हुआ था जबकि उसका फाइनल 26 मई को हुआ था। बता दें, BCCI की विशेष आम बैठक (AGM) में ही आईपीएल के अगले सीजन पर फैसला लिया गया जिसके बाद उपाध्यक्ष राजीव ने तारीख ऐलान किया।
राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था, इसके अलावा उन्होंने बताया कि IPL कमीश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। वहीं, महिला प्रीमियर लीग के वेन्यू भी तय हो गए हैं, जिसका ऐलान जल्द होगा।
Read More: भारत मंडपम में बोले पीएम- वो दिन भी दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा
23 मार्च से शुरुआत 25 मई को फाइनल
आज हुई BCCI एसजीएम (स्पेशल जनरल मीटिंग) में नए कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और सचिव सत्यजीत सैकिया को निर्विरोध चुना गया। जय शाह और आशीष शेलार के इस्तीफे के बाद यह दोनों पद रिक्त पड़े थे। सैकिया और भाटिया इन रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए। मीटिंग में महिला प्रीमियर लीग (WPL) के वेन्यू पर स्पष्टता लगभग तय हो गई है। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब आरसीबी और सीएसके के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था। फाइनल 26 मई को हुआ था, जिसमें केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी।
टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ा अपडेट
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। हाल ही में खबरें सामने आईं थीं कि BCCI ने टीम चुनने के लिए आईसीसी के और समय मांगा है, ऐसे में अब टीम का सेलेक्शन कब होगा राजीव शुक्ला ने इस पर भी बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि 18 या 19 जनवरी को सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी, यानी इसके बाद ही भारतीय टीम का ऐलान हो पाएगा।