भारत मंडपम में बोले पीएम- वो दिन भी दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा देश की युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा।
_11zon.webp)
Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025: दिल्ली में आज 12 जनवरी यानी की रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में आयोजित Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पीएम मोदी ने कहा- वह दिन अब दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा देश के नौजवानों के साथ उनका परम मित्र वाला नाता हैं। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा देश की युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा।
भारत होगा गरीबी मुक्त
दिल्ली में आज पीएम मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में कहा- विकसित भारत की इस यात्रा में हमें हर रोज नए लक्ष्य बनाने हैं, उसे प्राप्त करना है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेगा। बीते 10 वर्षों में देश ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। जिस रफ्तार से हम चल रहे हैं तो वो दिन भी दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा।"
बताते चले कि भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- "आज आपसे बात करते हुए मैं विकसित भारत की एक तस्वीर भी देख रहा हूं। विकसित भारत में हम क्या देखना चाहते हैं? कैसा भारत देखना चाहते हैं? विकसित भारत यानी जो आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा। जहां अर्थव्यवस्था भी बुलंद होगी और पारिस्थितिक तंत्र भी समृद्ध होगी।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: कुंडली में मंगल क्या है, उसका फल क्या है
जहां अच्छी कमाई और अच्छी पढ़ाई करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर होंगे। क्या हम केवल बोलने से ही विकसित हो जाएंगे?...जब हमारे हर फैसले की कसौटी एक ही होगी, विकसित भारत... जब हमारे हर कदम की दिशा एक ही होगी, विकसित भारत... तो दुनिया की कोई भी शक्ति हमें विकसित होने से नहीं रोक पाएगी। बहुत पहले लाल किले से मेरे दिल की एक आवाज निकली थी। मैंने कहा था, 'यही समय है-सही समय है'।"
पीएम ने युवाओं को किया संबोधित
इसके साथ ही पीएम मोदी ने लाल किले की बात कहते हुए कहा- बहुत पहले लाल किले से मेरे दिल की एक आवाज निकली थी। मैंने कहा था, 'यही समय है-सही समय है'।" इसके साथ ही उन्होंने कहा- "मैंने लाल किले से 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है। अपने सुझावों को लागू करने के लिए राजनीति भी बहुत शानदार माध्यम हो सकती है। मुझे विश्वास है आपमें से भी अनेकों नौजवान राजनीति में भी भागीदारी के लिए आगे आएंगे।"
Read More: सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगी "कैशलेस उपचार योजना"- नितिन गडकरी का ऐलान
इसके साथ ही युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा - आज अधिकतर सेक्टर में भारत अपने लक्ष्यों को तय समय से भी पहले हासिल करके दिखा रहा है, इस दौरान उन्होंने बताया कि विकसित भारत कैसा होगा। उन्होंने कहा, "विकसित भारत की इस यात्रा में हमें हर रोज नए लक्ष्य बनाने हैं, उसे प्राप्त करना है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेगा। बीते 10 वर्षों में देश ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जिस रफ्तार से हम चल रहे हैं तो वो दिन भी दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा।"
समय से पहले मिला लक्ष्य
वहीं भारत मंडपम कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा- आपको कोरोना का समय याद होगा, दुनिया वैक्सीन के लिए परेशान थी, कहा जा रहा था कोरोना की वैक्सीन बनाने में वर्षों लग जाएंगे, लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने समय ये पहले वैक्सीन बनाकर दिखा दी" ऐसे में देखा जाएं तो "आज कितने ही सेक्टर में भारत अपने लक्ष्यों को तय समय से भी पहले हासिल करके दिखा रहा है।
इसके साथ ही पीएम ने कहा- "1930 के दशक में अमेरिका भीषण आर्थिक संकट में फंस गया था, तब अमेरिका की जनता ने ठाना कि हमें इससे बाहर निकलना है और तेज गति से आगे बढ़ना है। उन्होंने उसका रास्ता चुना और अमेरिका न सिर्फ उस संकट से निकला, बल्कि उसने विकास की रफ्तार को कई गुना तेज करके दिखाया।" ठीक उसी तरह जिस रफ्तार से हम चल रहे हैं तो वो दिन भी दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा और देश की युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा।"
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind