ज्योतिष-धर्मबिजनेस/नॉलेज

आज का राशिफल (27-01-2025): शिव पूजन से स्वास्थ्य में सुधार होगा

आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 27-01-2025 के राशिफल की बारें में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशिफल में मिलेगी।  

Read More: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को क्यों मनाया जाता है, आखिर क्या है संविधान का महत्व

आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशिफल वाले जातक तक पहुंचाएंगे। आपको बता दें कि आज दिनांक 27 जनवरी 2025, संवत – 2081, शालीवाहन – 1946, सूर्य – उत्तरायण, ऋतु – हेमंत, सूर्योदय काशी का 6 बजकर 46 मिनट पर, मास – माघ, मार्ग- शीर्ष, पक्ष – कृष्ण, तिथि – त्रयोदशी रात्रि 8 बजकर 35 तक, दिन – सोमवार, नक्षत्र – मूल नक्षत्र, धनु राशि में चंद्रमा रहेगा, जानें आज का राशिफल और ग्रहों की चाल…

Read More: अमित शाह के सवालों पर केजरीवाल का पलटवार, BJP ने किए AAP के कई खुलासे

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मंगलमय भाग्यशाली रहेगा। जातक के परिवार में खुशियां मिलेगी, सोचा हुआ काम बनेगा, नौकरी में प्रमोशन होगा, सूर्य को अर्घ्य देकर आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।

वृष राशि

वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में सुधार होगा। जातक सर्दी से बचाव करें, शिव पूजन करें, सफेद चंदन मिश्रित जल से अभिषेक करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक मामले में जोखिम न उठाएं। जातक के रिश्ते में निकटता आयेगी, पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में सुधार होगा। जातक के धन का खर्चा होगा, शिव पूजन करें, संघर्ष करना होगा, प्लानिंग से काम बनेगा सफलता मिलेगी।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शासन प्रशासन का सहयोग मिलेगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, नौकरी-व्यापार में वृद्धि होगी, सूर्य को अर्घ्य देकर गायत्री मंत्र का जाप करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में शनि ग्रह स्थिति से धीमी गति से प्रगति होगी। जातक न्याय संगत काम करें, सर्च करें एजुकेशन में वृद्धि होगी नौकरी में प्रमोशन होगा।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में राहु राजनीति कारक ग्रह स्थिति से सभी अवरोधक समाप्त होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, जीवित मछली को जल में प्रवाहित करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में सुधार होगा। जातक धर्म परायण होकर रहे, शिक्षा एजुकेशन का विस्तार करें, विद्यार्थी को पुस्तक दान करें, हनुमान साठिका का पाठ करें।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा। जातक के परिवार से सहयोग मिलेगा, सफेद चंदन मिश्रित जल से शिव का जलाभिषेक करें।

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन तीसरे स्थान में राहु भाइयों से लाभ होगा। जातक का अचानक परिवर्तन होगा, काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वग्रही शनि ग्रह स्थिति से धीमी गति से प्रगति होगी। जातक न्याय संगत काम करें, काले तिल से शिव को अभिषेक करें सफलता मिलेगी।

मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अचानक परिवर्तन होगा। जातक की पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, दूर्वा से गणेश पूजन करें अभिषेक करें।

आज का राहु काल:- आज का राहु काल सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक रहेगा। जो शुभ काम में बाधा उत्पन्न करेगा, इससे बचकर काम करें।

विशेष जानकारी :- यह फलादेश वर्तमान गोचर से किया जाता है, जिनको राशि और कुण्डली से जुड़ी विशेष जानकारी करनी हो, तो वह राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य 9415126330, 6386254344 से संपर्क करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *