देश दुनिया

अमित शाह के सवालों पर केजरीवाल का पलटवार, BJP ने किए AAP के कई खुलासे

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनाव होने से पहले सियासी हलचल तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां दिल्ली चुनाव के लिए मैदान में भी उतर रही हैं। वहीं बीते दिन पर यूपी सीएम योगी ने भी दिल्ली दौरा किया था। इसी चुनावी सर्गिमियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर अमित शाह ने बीजेपी का संकल्‍प पत्र-3.0 लॉन्‍च किया। इसके साथ ही बीजेपी ने दिल्ली वासियों से 50 हजार नौकरी की व्यवस्था करने का वादा किया है।

Read More: सीएम योगी ने दिया केजरीवाल को चैलेंज- यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं

बीजेपी का संकल्प पत्र-3.0 लॉन्च

आपको बता दें कि फरवरी के शुरुआती माह ने चुनाव होने वाला हैं। अब कुछ ही दिन चुनाव के बचे हुए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता से कई वादे कर रही हैं। इसी बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार यानि की आज बीजेपी का संकल्प पत्र-3.0 लॉन्च किया हैं। बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्‍प पत्र का नाम दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना भी साधते हुए कहा- उन्‍होंने अपनी जिंदगी में अरविंद केजरीवाल जैसा झूठा आदमी नहीं देखा।

दिल्ली में शाह की चुनावी हुंकार

अमित शाह ने कहा- ये चुनाव… मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र की विजय, हरियाणा की विजय के बाद अब दिल्ली विजय की बारी है। आप-दा सरकार ने 10 साल से दिल्ली के अंदर झूठ, फरेब, धोखा, भष्ट्राचार और विश्वासघात का शासन चलाया है। जबकि 10 साल में मोदी जी के नेतृत्व में जहां-जहां डबल इंजन की सरकार बनी है, वे राज्य विकास के मामले में कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन दिल्ली वालों को अभी तक पीने के लिए शुद्ध पेय जल व्यवस्था भी आप-दा सरकार नहीं कर पाई।  10 साल में श्रीमान भ्रष्टाचार (केजरीवाल) ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया, दिल्ली को बर्बाद कर दिया। 5 साल भाजपा को दीजिए…ये डबल इंजन की सरकार दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतर राजधानी बनाकर देगी।

केजरीवाल के वादे पर शाह का सवाल

इसके साथ ही अमित शाह ने केजरीवाल के वादे पर सवाल उठाते हुए कहा उन्होंने वादा किया था कि मैं यमुना में डुबकी लगाऊंगा, यमुना को शुद्ध कर दूंगा, लेकिन आज तक उन्होंने डुबकी नहीं लगाई, क्योंकि उन्होंने यमुना जी के लिए कुछ काम ही नहीं किया। दूसरी ओर, मोदी जी ने पूरे देश में नदियों के शुद्धीकरण का काम किया है। अगर केजरीवाल को भगवान पर श्रद्धा है तो आप (केजरीवाल) कुंभ में जाकर डुबकी लगाकर देखो, आपको भरोसा हो जाएगा कि मोदी जी ने नदियों के लिए कितना काम किया है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद 5 साल के अंदर ही यमुना जी में भी आप डुबकी लगाओगे।

AAP-दा ने सिर्फ घपला-घोटाले करने का काम किया। हजारों करोड़ रुपए का जल बोर्ड में घोटाला किया, 5,400 करोड़ रुपए का राशन कार्ड घोटाला किया, 4,500 करोड़ रुपए का बस की खरीदी में घोटाला किया। 571 करोड़ रुपए का सीसीटीवी घोटाला किया और 52 करोड़ रुपए का अपना शीश महल बनाने का काम किया।

इन्होंने (AAP-दा) कहा था कि दिल्ली के स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे, लेकिन बनाए क्या, दिल्लीवालों को चौबीसों घंटे शुद्ध पेयजल देने की बात कही थी, शुद्ध पेय जल दिया क्या, दिल्ली प्रदूषण और कूड़ा मुक्त हुई क्या, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बने हैं क्या…अगर नहीं, नहीं तो फिर इन्होंने किया क्या है… केजरीवाल ने अगर कुछ किया है तो सिर्फ भ्रष्टाचार करने का काम किया है।

अमित शाह के सवालों पर केजरीवाल का पलटवार

दिल्ली चुनाव के लिए अमित शाह ने हुंकार भरी साथ ही आप पार्टी केजरीवाल से कई सवाल भी किए जिसके जवाब में केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा- मुझे गालियां देने से कुछ नहीं होगा।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- “आज अमित शाह जी दिल्ली आए और मुझे गालियां देकर चले गए। क्या गालियों से दिल्ली का विकास होगा? इनके पास दिल्ली के लिए ना कोई प्लान है ना कोई विजन। अरे, और कुछ नहीं तो जो सुविधाएं हम दे रहे हैं, उन्हें ही रिपीट कर देते? बीजेपी सरेंडर कर चुकी है। बीजेपी का चुनाव खत्म हो गया।”

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा- ये तो वही वादा है ना जो प्रधानमंत्री जी ने 2015 और 2020 में भी किया था। अब फिर से वही पुराना वादा? इस तरह खुले आम झूठ बोलने में आपको हिचक भी नहीं होती। हर चुनाव में झूठे वादे?

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *