वक्फ कानून पर भड़की मुर्शिदाबाद हिंसा, बीजेपी ने लगाए ममता पर आरोप
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, 24 परगना और हुगली जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गए थे जिसमें भड़की हिंसा में अब तक के तीन लोगों की मौत की खबर आई हैं। वहीं भड़की हिंसा को लेकर डीजीपी राजीव कुमार ने कहा- हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मी निर्दोष नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
Read More: किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ बिल, विपक्ष ने जमकर जताया विरोध
Mamata Banerjee has supported Anti Hindu Bengal violence, she has incited it, and she has encouraged it.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) April 12, 2025
The country is peaceful barring Bengal, as the Home Minister , Police Minister and Chief Minister Mamata Banerjee is acting against Hindus like Suhrawardy had before… pic.twitter.com/wkG3DMbQ1U
बीजेपी नेता की मांग
बताते चले कि वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और सार्वजनिक संपत्तियों को आग लगा दी और रेल-सड़क ब्लॉक कर दिए। वहीं पुलिसकर्मीयों ने सख्त एक्शन लेते हुए 110 से ज्यादा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख कर पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की।
The Calcutta High Court has stepped in and rightly ordered the deployment of central forces in Murshidabad.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) April 12, 2025
This move lays bare the complete collapse of law and order under Mamata Banerjee’s regime.
This isn’t just failure. The violence in Bengal was incited, enabled, and… pic.twitter.com/g4xzSGNZ9d
इसके बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार (12 अप्रैल,2025) को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। जिसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से इस मांग को मान लिया गया है। इसके साथ ही बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हालात को संभालने के लिए बीएसएफ मौके पर पहुंची थी, लेकिन डीएम ने उन्हें हिंसा रोकने से मना कर दिया।

पुलिस अधिकारी का जारी बयान
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा प्रभावित शमशेरगंज क्षेत्र में जाफराबाद स्थित एक घर में पिता और पुत्र के शव बरामद किए गए, जिनके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे। उन्होंने बताया कि दोनों अपने घर के अंदर अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े मिले और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शमशेरगंज प्रखंड के धुलियान में एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी गई।
West Bengal Police needs to quickly stop licking Mamata Banerjee’s 🩴 and take steps to protect their own men in uniform. https://t.co/nZUh3LMAFz
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 12, 2025
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहां की हालत इतनी खराब है कि बीएसएफ की 5 कंपनियों को तैनात करना पड़ा है। हिंसा की यह ताजा घटना मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज प्रखंड के धुलियान में हुई। पुलिस ने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की सूचना मिली है।
Read More: वक्फ बिल 2 अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश, जानें विवाद और सच्चाई
वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा- स्थानीय पुलिस गोलीबारी की इस घटना में शामिल नहीं रही होगी और संभवतः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से यह कार्रवाई की गई होगी। उन्होंने कहा- “यह शुरुआती जानकारी है जिसकी हमें दोबारा जांच करने की जरूरत है।”
পুতুল নাচ খুবই জনপ্রিয়! বর্তমানে এই রাজ্যে এটাই তো চলছে…. pic.twitter.com/Ez2E3JLGvs
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 12, 2025
बीजेपी ने लगाए ममता बनर्जी पर आरोप
पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में ‘‘हिंदुओं पर हमले’’ के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है। मजूमदार ने कहा – राज्य में बीजेपी की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग की ओर से की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जाएगा और कुचल दिया जाएगा।
Peace & Harmony is elusive in West Bengal, because the ruling party of the State is instigating violence to appease its vote bank and to divert attention from the matter of nearly 26,000 School Teachers losing their jobs due to rampant corruption of the TMC Party Leaders and WB… https://t.co/JV14vY59WH
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) April 12, 2025
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध प्रदर्शनों के नाम पर हिंदू विरोधी हिंसा भड़का रही हैं। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने संवाददाताओं से कहा कि इस अधिनियम का पूरे देश में स्वागत किया गया और कुछ स्थानों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए लेकिन पश्चिम बंगाल में आंदोलन के दौरान अनियंत्रित हिंसा हो रही है। उन्होंने हिंसा की कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा, “यह लक्षित हिंदू विरोधी हिंसा ममता बनर्जी द्वारा भड़काई जा रही है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।”
Despite recent incidents of large-scale violence in West Bengal, which have resulted in loss of life and property, the state police under Mamata Banerjee’s leadership is allowing continued mass gatherings across the state under the banner of anti-Waqf protests. In a disturbing… pic.twitter.com/4nEEb72PnB
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 12, 2025
भंडारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने अपना समर्थन खो दिया है और वह एसएससी भर्ती परीक्षा में घोटाले के कारण नौकरी गंवाने वाले शैक्षणिक व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के विरोध से ध्यान हटाने के लिए संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध को बढ़ावा दे रही हैं।