देश दुनियाक्राइम

वक्फ कानून पर भड़की मुर्शिदाबाद हिंसा, बीजेपी ने लगाए ममता पर आरोप

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, 24 परगना और हुगली जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गए थे जिसमें भड़की हिंसा में अब तक के तीन लोगों की मौत की खबर आई हैं। वहीं भड़की हिंसा को लेकर डीजीपी राजीव कुमार ने कहा- हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मी निर्दोष नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Read More: किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ बिल, विपक्ष ने जमकर जताया विरोध

बीजेपी नेता की मांग

बताते चले कि वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और सार्वजनिक संपत्तियों को आग लगा दी और रेल-सड़क ब्लॉक कर दिए। वहीं पुलिसकर्मीयों ने सख्त एक्शन लेते हुए 110 से ज्यादा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख कर पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की।

इसके बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार (12 अप्रैल,2025) को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। जिसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से इस मांग को मान लिया गया है। इसके साथ ही बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हालात को संभालने के लिए बीएसएफ मौके पर पहुंची थी, लेकिन डीएम ने उन्हें हिंसा रोकने से मना कर दिया।

वक्फ कानून पर भड़की मुर्शिदाबाद हिंसा, बीजेपी ने लगाए ममता पर आरोप

पुलिस अधिकारी का जारी बयान

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा प्रभावित शमशेरगंज क्षेत्र में जाफराबाद स्थित एक घर में पिता और पुत्र के शव बरामद किए गए, जिनके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे। उन्होंने बताया कि दोनों अपने घर के अंदर अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े मिले और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शमशेरगंज प्रखंड के धुलियान में एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी गई।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहां की हालत इतनी खराब है कि बीएसएफ की 5 कंपनियों को तैनात करना पड़ा है। हिंसा की यह ताजा घटना मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज प्रखंड के धुलियान में हुई। पुलिस ने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की सूचना मिली है।

Read More: वक्फ बिल 2 अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश, जानें विवाद और सच्चाई

वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा- स्थानीय पुलिस गोलीबारी की इस घटना में शामिल नहीं रही होगी और संभवतः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से यह कार्रवाई की गई होगी। उन्होंने कहा- “यह शुरुआती जानकारी है जिसकी हमें दोबारा जांच करने की जरूरत है।”

बीजेपी ने लगाए ममता बनर्जी पर आरोप

पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में ‘‘हिंदुओं पर हमले’’ के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है। मजूमदार ने कहा – राज्य में बीजेपी की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग की ओर से की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जाएगा और कुचल दिया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध प्रदर्शनों के नाम पर हिंदू विरोधी हिंसा भड़का रही हैं। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने संवाददाताओं से कहा कि इस अधिनियम का पूरे देश में स्वागत किया गया और कुछ स्थानों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए लेकिन पश्चिम बंगाल में आंदोलन के दौरान अनियंत्रित हिंसा हो रही है। उन्होंने हिंसा की कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा, “यह लक्षित हिंदू विरोधी हिंसा ममता बनर्जी द्वारा भड़काई जा रही है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।”

भंडारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने अपना समर्थन खो दिया है और वह एसएससी भर्ती परीक्षा में घोटाले के कारण नौकरी गंवाने वाले शैक्षणिक व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के विरोध से ध्यान हटाने के लिए संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध को बढ़ावा दे रही हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *