उत्तर प्रदेश

प्रदेश में छाएगी हरियाली, यूपी सीएम की अगुवाई चलेगा ‘वृहद वृक्षारोपण अभियान’

Uttar Pradesh: यूपी के योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को हरियाली बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में इस साल 1 से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधों का मेगा रोपण अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस तैयारी भी जोरो-शोरो से शुरू करते हुए वन विभाग ने 52.33 करोड़ पौधों की तैयारी पूरी कर ली है, बताते चले कि यह पौधे प्रदेश की 1901 पौधशालाओं में तैयार किए गए हैं।

प्रदेश में छाएगी हरियाली, यूपी सीएम की अगुवाई चलेगा 'वृहद वृक्षारोपण अभियान'

यूपी सीएम की करोड़ों पौधरोपण की तैयारी

आपको बतादें कि प्रदेश को हरियाली बनाने के लिए योगी सरकार ने कहा- पर्यावरण संरक्षण केवल शासन की नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही सीएम ने कहा- आगामी 01 से 07 जुलाई के बीच ‘वृहद वृक्षारोपण अभियान’ पूरी तैयारी, समन्वय और जन भागीदारी के साथ संचालित किया जाए। इसके अंतर्गत वर्ष 2025 में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्षित अभियान चलाया जाएगा।

Read More: Action और Thriller से भरपूर War-2 का Teaser Out, देखे फिल्म की रिलीज डेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधरोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा – पर्यावरण संरक्षण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रदेश में एक व्यापक नदी पुनरोद्धार अभियान भी शुरू किया जाएगा। 2030 तक प्रदेश के हरित आवरण को 20 प्रतिशत तक ले जाने का हमारा लक्ष्य तभी सफल होगा जब वृक्षारोपण जनांदोलन का स्वरूप ले।

प्रदेश में छाएगी हरियाली, यूपी सीएम की अगुवाई चलेगा 'वृहद वृक्षारोपण अभियान'

पौधरोपण महाभियान 2025 के लिए मिशन- सीएम

आपको बताते चले कि ग्रीन यूपी मिशन के तहत पूरे प्रदेश में जुलाई के महीने में 35 करोड़ पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग मंडलों को लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए 1901 पौधशालाओं में 52.33 करोड़ पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी विभागों द्वारा लगाए जाने वाले पौधरोपण का भी लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। वन विभाग पौधरोपण महाभियान की तैयारियां तेजी से कर रहा है। पौधरोपण महाभियान 2025 के लिए मिशन निदेशक की जिम्मेदारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/ मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) दीपक कुमार को सौंपी गई है।

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम ने दोनों विभागीय मंत्रियों को पौधरोपण अभियान की पूर्व तैयारी की गहन समीक्षा करने और अभियान की सफलता के लिए न्यूनतम 50 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा – रोपे जाने वाले पौधों में अधिकतम जैव विविधता सुनिश्चित की जाए। फलदार, छायादार, औषधीय और इमारती पौधों का संतुलित समावेश हो। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के सभी लाभार्थियों सहित ‘जीरो पावर्टी’ की श्रेणी में चिह्नित हर परिवार को ‘सहजन’ का पौधा दिया जाए।

18 मंडलों का लक्ष्य

इसके अलावा सभी 18 मंडलों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इन मंडलों में महाभियान की सफलता के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। लखनऊ मंडल में सर्वाधिक 4 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं कानपुर मंडल को 3.13 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। नर्सरियों के माध्यम से 47.27 करोड़ पौधे वन विभाग उपलब्ध कराएगा। इस दौरान सागौन, शीशम आदि के 18.60 करोड़, जबकि अमरूद-आम आदि के 10.79 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वहीं सहजन, नीम आदि के 5.75 करोड़ व पीपल-बरगद के 29 लाख पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने की कवायद की जाएगी।

अन्य मंडलों का लक्ष्य

  • चित्रकूट – 2.76 करोड़
  • झांसी – 2.58 करोड़
  • मीरजापुर – 2.27 करोड़
  • अयोध्या – 2.20 करोड़
  • देवीपाटन – 1.95 करोड़
  • प्रयागराज – 1.89 करोड़
  • बरेली – 1.87 करोड़
  • वाराणसी – 1.78 करोड़
  • मुरादाबाद – 1.76 करोड़
  • आगरा – 1.74 करोड़
  • गोरखपुर – 1.43 करोड़
  • आजमगढ़ – 1.34 करोड़
  • अलीगढ़ – 1.20 करोड़
  • मेरठ – 1.14 करोड़
  • बस्ती – 1.08 करोड़
  • सहारनपुर – 88 लाख

ग्रीन चौपाल का आयोजन

सीएम ने निर्देश दिया कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में ‘ग्रीन चौपाल’ का आयोजन किया जाए। हर गांव में कम-से-कम एक ‘ग्राम-वन’ की स्थापना अनिवार्य रूप से की जाए। सीएम ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को अत्यंत संवेदनशील मुद्दा बताते हुए निर्देश दिया कि बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बिजनौर जैसे जिलों में सोलर फेंसिंग की प्रभावी व्यवस्था की जाए।

कुकरैल नाइट सफारी के लिए ठेकेदार

बैठक में सीएम ने निर्माणाधीन कुकरैल नाइट सफारी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि ठेकेदार चयन की प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूरी करने को कहा। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त जताते हुए कहा – भारत में पाई जाने वाली कुल 6327 गंगेटिक डॉल्फिन में से 2397 उत्तर प्रदेश में हैं, जो देश में सर्वाधिक है।

https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/up-yogi-adityanath-govt-statewide-plantation-drive-from-1-to-7-july-latest-news-update/articleshow/121246437.cms

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *