मनोरंजन/फोटोगैलरी

Action और Thriller से भरपूर War-2 का Teaser Out, देखे फिल्म की रिलीज डेट

War 2 Teaser Out: बॉलीवुड के एक्शन और सुपर कूल स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वार (WAR) 2019 में आई थी, जोकि जबरदस्त Action और Thriller फिल्म थी। वहीं अब इस फिल्म वॉर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जोकि अब बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है।

Action और Thriller से भरपूर War-2 का Teaser Out, देखे फिल्म की रिलीज डेट

क्योंकि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है जो काफी जबरदस्त एक्शन से भरपूर हैं जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म का देखने के लिए बेताब हो गए हैं। तो बताते चले कि वॉर 2 जल्द ही यानी की 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में आ रही है।

वॉर 2 टीजर के फैंस हुए दीवाने

ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बताते चले कि जूनियर एनटीआर के बर्थडे के खास मौके पर मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं वहीं अब टीजर से किसी की नजर नहीं हट रही है। वॉर 2 टीजर में एक्शन के साथ ही कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिलेगा वो ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। बताते इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है, जैसे ही टीजर सामने आया सोशल मीडिया पर इसकी हर तरफ चर्चा तेज हो गई।

Read More: पत्नी हुई चचिया ससुर के साथ फरार, पति ने लगाया 20 हजार का इनाम

टीजर पर सुजैन खान का रिएक्शन

वहीं अब फिल्म के टीजर में ऋतिक और जूनियर के जबरदस्त एक्शन की हर ओर तारीफ हो रही है। अब इस पर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद का रिएक्शन भी आ गया है। सुजैन खान ने टीजर की तारीफ करते हुए लिखा- ‘क्या कमाल का टीजर है! ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने वाकई कमाल कर दिया है।’

Action और Thriller से भरपूर War-2 का Teaser Out, देखे फिल्म की रिलीज डेट

वहीं ऋतिक की मौजूदा गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी टीजर की जमकर तारीफ करते हुए लिखा- ‘बवाल मचा दिया! टीजर तो धमाकेदार है। इंतजार नहीं हो रहा अब पूरी फिल्म का।’ सबा का यह रिएक्शन भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कई सेलेब्स ने किया रिएक्ट

‘वॉर 2’ के टीजर पर कई सेलेब्स की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिली। सोनाली बेंद्रे, अली फजल, नील नितिन मुकेश, राकेश रोशन समेत कई सेलेब्स ने टीजर की तारीफ की। मौनी रॉय ने लिखा- ‘मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं फिल्म के आने का। शानदार’। वहीं दिया मिर्जा ने भी कमेंट किया- वाह।

वहीं ऋतिक रोशन ने वॉर 2 का टीजर शेयर करते हुए लिखा- फायर को दोगुना करें, रोष को दोगुना करें। अपनी साइड चुन लें, वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है। वॉर 2 जल्द ही यानी की 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में आ रही है। यह फिल्म ‘वॉर’ फ्रैंचाइजी की अगली कड़ी है, जिसकी पहली फिल्म 2019 में आई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

https://www.amarujala.com/entertainment/war-2-teaser-praised-by-hrithik-roshan-ex-wife-sussanne-khan-and-girlfriend-saba-azad-2025-05-20

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *