देश दुनियाउत्तर प्रदेश

पीएम मोदी का दिखा कानपुरिया भौकाल अंदाज, बोले- दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा

PM Modi Kanpur Visit: पहलगाम आंतकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को कानपुर दौरे पर है इस दौरान पीएम ने कानपुरिया भौकाली अंदाज में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा- हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए। उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी।

दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा- पीएम

आपको बताते चले कि कानपुर दौरे में पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा – ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था वो किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

पीएम ने आगे कहा- हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।

विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा- कानपुर में विकास का ये कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था लेकिन पहलगाम हमले के कारण कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा था।

पहलगाम आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशान्या की पीड़ा हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बेटियों-बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है।

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में 47,600 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए। ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।” भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र तय किए हैं।

  • पहला- भारत हर आतंकी हमले का करार जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी।
  • दूसरा- भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा, न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा।
  • तीसरा- आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा। पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल चलने वाला नहीं है। सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हौंक दिया जाएगा।

आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया

पीएम मोदी ने कहा, “ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है। एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। हमने उन हालातों को बदलने को शुरुआत की, भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, ये हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरूरी है ही। ये देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरूरी है इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया।”

https://www.abplive.com/news/india/pm-modi-attack-on-pakistan-during-kanpur-rally-says-dushman-kahi-bhi-ho-hounk-diya-jayega-2953640

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *