पीएम मोदी का दिखा कानपुरिया भौकाल अंदाज, बोले- दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा
PM Modi Kanpur Visit: पहलगाम आंतकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को कानपुर दौरे पर है इस दौरान पीएम ने कानपुरिया भौकाली अंदाज में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा- हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए। उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी।
हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 30, 2025
स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।
-पीएम श्री @narendramodi
#TransformingUP https://t.co/9tu9FCXxx8
दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा- पीएम
उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। आज कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं। https://t.co/rMMskyWv0R
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2025
आपको बताते चले कि कानपुर दौरे में पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा – ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था वो किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
मैं फिर कहना चाहता हूं कि #OperationSindoor के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे।#OperationSindoor अभी खत्म नहीं हुआ है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 30, 2025
-पीएम श्री @narendramodi#TransformingUP pic.twitter.com/USepTdgyIW
पीएम ने आगे कहा- हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।
विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश #OperationSindoor के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 30, 2025
हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए।
-पीएम श्री @narendramodi
#TransformingUP
आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा- कानपुर में विकास का ये कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था लेकिन पहलगाम हमले के कारण कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा था।
कानपुर में विकास का ये कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 30, 2025
लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा।
पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए।
बेटी एशनया की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर… pic.twitter.com/wQD5RkWwTq
पहलगाम आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशान्या की पीड़ा हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बेटियों-बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है।
पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 30, 2025
अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा।
-पीएम श्री @narendramodi#TransformingUP pic.twitter.com/t4FZTpigJD
वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में 47,600 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए। ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।” भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र तय किए हैं।
#OperationSindoor में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 30, 2025
हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है।
जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए।
-पीएम श्री @narendramodi#TransformingUP…
- पहला- भारत हर आतंकी हमले का करार जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी।
- दूसरा- भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा, न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा।
- तीसरा- आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा। पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल चलने वाला नहीं है। सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हौंक दिया जाएगा।
भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं –
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 30, 2025
1 – भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी।
2 – भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा।
3 – आतंक के आका और…
आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया
ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 30, 2025
एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था।
हमने उन हालात को बदलने को शुरुआत की।
-पीएम श्री @narendramodi#TransformingUP pic.twitter.com/LyZbzc6DFq
पीएम मोदी ने कहा, “ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है। एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। हमने उन हालातों को बदलने को शुरुआत की, भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, ये हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरूरी है ही। ये देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरूरी है इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया।”