देश दुनियाचुनाव

NDA बना रही समृद्ध बिहार, आरजेडी-कांग्रेस का पीएम मोदी ने किया पर्दा फाश

PM Modi In Bihar: बिहार के चुनावी साल में पीएम मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर हैं, बताते चले कि इस साल यह पीएम मोदी का पांचवां बिहार दौरा है। वहीं आज के दौरे में पीएम ने आवास की चाबी लोगों को सौंपी साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुक्रवार यानी की आज बिहार को सौगात दी और वैशाली से देवरिया तक नई रेल लाइन एवं एक नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया।

NDA बना रही समृद्ध बिहार, आरजेडी-कांग्रेस का पीएम मोदी ने किया पर्दा फाश

इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- मोदी के रहते हुए बाबासाहेब का अपमान करके कोई बच नहीं सकता, भले ही वो अहंकारी लालू परिवार हो!

Read More: G7 Summit में PM मोदी ने लिया हिस्सा, ट्रंप से बोले- भारत ने ना मध्यस्थता स्वीकारी थी, ना स्वीकारेंगे

माताओं-बहनों को मिला पीएम आवास

आपको बताते चले कि पीएम ने आज बिहार में कहा- पीएम आवास योजना से 57 लाख से ज्यादा पक्के घर बने हैं। यहां सिवान जिले में भी गरीबों के 1.10 लाख से ज्यादा पक्के घर बन चुके हैं और ये काम निरंतर जारी है। आज भी बिहार के 50 हजार से अधिक परिवारों के लिए घर की किस्त जारी की गई है। ये घर ज्यादातर माताओं-बहनों के नाम पर हैं। पीएम आवास योजना के तहत आज जिन परिवारों के गृह प्रवेश का सपना पूरा हुआ है, मुझे उनका भरपूर आशीर्वाद मिला है। उनके चेहरे की खुशी देखकर बहुत संतोष हुआ है।

नई रेल लाइन की सौगात- पीएम मोदी

इसके साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुक्रवार को सौगात दी और वैशाली से देवरिया तक नई रेल लाइन एवं एक नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया। मोदी ने सीवान में आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से रवाना किया। पीएम मोदी ने वैशाली से देवरिया (उत्तर प्रदेश) तक नई ट्रेन सेवा 29 किलोमीटर की नई लाइन एवं दोनों स्टेशनों के बीच का उद्घाटन किया। देवरिया और वैशाली के बीच के क्षेत्र के विकास को नया आयाम मिलेगा। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा और कृषि उत्पादों की बाजार तक तीव्र पहुँच सुनिश्चित होगी।

Read More: FASTag Profit: नितिन गडकरी ने लॉन्च किया ‘FASTag’ का वार्षिक पास, 15 अगस्त से होगा लागू

पाटलिपुत्र स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन, पाटलिपुत्र से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव उपस्थित थे। जबकि पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती समारोह में नहीं दिखाई दीं।

मोदी सरकार ने देखा बिहार के लिए सपना

बिहार में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध है। आज सिवान से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण कर अत्यंत प्रसन्न हूं। सिवान में जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि बिहार के विकास को लेकर डबल इंजन सरकार में उनका विश्वास कितना गहरा है।

हमने भले ही बिहार के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन मोदी इतने पर रुकने वाला नहीं है। मुझे यहां के गांव-गांव, घर-घर और हर नौजवान के लिए अभी बहुत कुछ करना है। बिहार सहित देशभर के मेरे परिवार का एक भी सदस्य पीछे न रहे, मैं ये सपना लेकर चला हूं और उसे निरंतर साकार करने में जुटा हूं।

आरजेडी-कांग्रेस का किया पर्दा फाश

आरजेडी-कांग्रेस की करतूतें हमेशा विकास विरोधी रही हैं। वहीं डबल इंजन सरकार आज नया बिहार बनाने में जुटी है, मढ़ौरा रेल फैक्ट्री इसका एक बड़ा उदाहरण है। एक तरफ वो लोग हैं जो बाबासाहेब की तस्वीरों को अपने पैरों में रखते हैं, लेकिन मोदी बाबासाहेब अम्बेडकर को अपने दिल में रखता है। मैं जानता हूं कि राजद और कांग्रेस बाबा साहब के अपमान पर कभी माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इनके मन में दलित-महादलित, पिछड़े-अतिपिछड़े के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

अभी पूरे देश ने देखा है कि RJD वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या व्यवहार किया है। RJD और कांग्रेस, बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों में रखती है। जबकि मोदी, बाबा साहेब को अपने दिल में रखता है। RJD-कांग्रेस की करतूतें और इनके कारनामे बिहार विरोधी हैं, निवेश विरोधी हैं। ये लोग बेहाल इंफ्रास्ट्रक्चर, माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के पोषक रहे हैं। जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया। उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था। इसी समय बिहार में जंगलराज लाने वाले किसी तरह अपने पुराने कारनामें करने का फिर से मौका ढूंढ रहे हैं। बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करें, इसके लिए वो तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं।

NDA बना रही समृद्ध बिहार

NDA, कैसा बिहार बना रही है, इसका उदाहरण मढ़ौरा रेल फैक्ट्री है। आज मढ़ौरा की लोकोमोटिव फैक्ट्री से पहला इंजन, अफ्रीका को एक्सपोर्ट किया जा रहा है। ये फैक्ट्री उसी सारण जिले में बनी है, जिसे पंजे और RJD वालों ने पिछड़ा कहकर अपने हाल पर छोड़ दिया था। विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी।

पीएम ने आगे बिहार के विकास को लेकर कहा- आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई। सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं और इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।

बीते 11 वर्षों से हमारी सरकार गरीब के रास्ते की हर मुश्किल को दूर करने में जुटी हैं और आगे भी करती रहेगी। इतनी मेहनत करने के बाद आज ऐसे अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। बीते एक दशक में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं। ये सिर्फ चार दीवारें नहीं हैं, उन घरों में सपने सजते हैं, उन घरों में संकल्प पलते हैं। आने वाले समय में 3 करोड़ पक्के घर और तैयार होने जा रहे हैं। सेवा के काम में मैं रुकने वाला नहीं हूं। मोदी चैन की नींद नहीं सोएगा, वो दिनरात काम करता रहेगा, आपके लिए करता रहेगा।

बीजेपी ने बिहार को दी सौगात

बताते चले कि बीजेपी ने बिहार में पिछले 10 वर्षों में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं।

1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है।

1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है।

45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं।

मढ़ौरा की लोकोमोटिव फैक्ट्री से पहला इंजन, अफ्रीका को एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस की दी सौगात

बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति लगातार बढ़ाते रहना है।

विपक्ष पर पीएम ने लगाए आरोप

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- “बिहार का विकास प्रधानमंत्री के दिल में है। जब भी वह बिहार आते हैं, हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं यहां एक वास्तविकता बन जाती हैं। हम यहाँ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आए हैं। प्रधानमंत्री वास्तव में बिहार राज्य को पसंद करते हैं और इसके विकास को लेकर चिंतित हैं।”

इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे। लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है। मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है। मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *