आज का राशिफल (29-06-2025): जातक किन्नर को दान करें भूमि-वाहन-सुख मिलेगा
आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 29-06-2025 के राशिफल की बारे में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशि फल में मिलेगी।
Read More: विश्व प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू, हुए पुख्ता इंतजाम
आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशि फल वाले जातक तक पहुंचाएंगे। आपको बता दें कि आज दिनांक 29 जून 2025, संवत – 2082, शाली वाहन – 1947, सूर्य – उत्तरायण, ऋतु – ग्रीष्म, सूर्योदय काशी का 5 बजकर 7 मिनट पर, मास- आषाढ़, पक्ष – शुक्ल, तिथि – चतुर्थी सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक, दिन – रविवार, नक्षत्र – अश्लेषा नक्षत्र सुबह 6 बजकर 35 मिनट तक, कर्क राशि में चंद्रमा, जानें आज का राशिफल और ग्रहों की चाल…
Read More: विकसित दिल्ली का विजन साकार, पिछली सरकार के घोटाले का हुआ पर्दाफाश
मेष राशि
आज के राशिफल में मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन माता के माध्यम से सुख सम्पन्नता की प्राप्ति होगी। जातक विचारों में उत्तेजना से बचे, गाय को गुड रोटी हल्दी लगाकर दे, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।
वृष राशि
आज के राशिफल में वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन जन्म स्थान से दूर रहकर व्यापार करें। जातक को सुख सम्पन्नता मिलेगी, सोचा हुआ काम बनेगा, चंदन मिश्रित जल से शिव का जलाभिषेक करें।
मिथुन राशि
आज के राशिफल में मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पिता धर्म गुरु से मार्गदर्शन लेकर काम करें। जातक को शासन प्रशासन का सहयोग मिलेगा, नौकरी में प्रमोशन होगा, आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें, लाल पुष्प जल में डालकर सूर्य को अर्घ्य दे।
कर्क राशि
आज के राशिफल में कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन किन्नर को दान करें। जातक सफेद चंदन मिश्रित जल से शिव अर्चन करें, भूमि वाहन संबंधी सुख प्राप्त होगा, हनुमान साठिका या किष्किंधा कांड का पाठ करें, लाल चोला चढ़ाए।
सिंह राशि
आज के राशिफल में सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पिता से सहयोग मिलेगा। जातक को नौकरी में सफलता हासिल होगी, सुंदरकांड का पाठ करें, हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाए।
कन्या राशि
आज के राशिफल में कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन बड़े भाई और भाभी के द्वारा व्यापार से लाभ होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, गाय को गुड रोटी हल्दी लगाकर दे, दूर्वा से गणेश पूजन करें।
तुला राशि
आज के राशिफल में तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पत्नी माता या महिला सहयोगी से सफलता मिलेगी। जातक सौंदर्य प्रसाधन सौभाग्यवती को दान करें, गाय को गुड रोटी हल्दी लगाकर दे।
वृश्चिक राशि
आज के राशिफल में वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पेट संबंधी परेशानी होगी। जातक पीला केशर युक्त खीर बनाकर गुरु मंत्र से हवन करें, पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाए,
हनुमान साठिका का पाठ करें।
धनु राशि
आज के राशिफल में धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन राजनीति कारक रहेगा। जातक को भाइयों से सहयोग मिलेगा, व्यापार से जुड़े लोग को विशेष अवसर मिलेगा, धन सम्मान यश कीर्ति में वृद्धि होगी, जीवित मछली को जल में प्रवाहित करें।
मकर राशि
आज के राशिफल में मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन सुख सम्पन्नता मिलेगी। जातक के नए कार्य में वृद्धि होगी, दूर्वा से गणेश पूजन करें महिला सहयोगी से लाभ होगा।
कुंभ राशि
आज के राशिफल में कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अचानक परिवर्तन होगा। जातक का सोचा हुआ काम बनेगा, यात्रा से लाभ होगा, रुका हुआ काम बनेगा, काले तिल डालकर जल में शिव अर्चना करें।
मीन राशि
आज के राशिफल में मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पिता धर्म गुरु से मार्गदर्शन लेकर काम करें। जातक काले तिल डालकर जल में शिव का जलाभिषेक करें, नौकरी व्यापार से लाभ होगा।