ज्योतिष-धर्म

आज का राशिफल (28-07-2025): गौ सेवा से धन-सम्मान-यश-कीर्ति बढ़ेगी

आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 28-07-2025 के राशिफल की बारे में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशि फल में मिलेगी।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें राहु केतु से जुड़ी भ्रांतियां और जीवन पर असर

आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशि फल वाले जातक तक पहुंचाएंगे। आपको बता दें कि आज दिनांक 28 जुलाई 2025, संवत – 2082, शाली वाहन – 1947, सूर्य – उत्तरायण, ऋतु – ग्रीष्म, सूर्योदय काशी का 5 बजकर 21 मिनट पर, मास- श्रावण, पक्ष – शुक्ल, तिथि – चौथ रात्रि 11 बजकर 25 मिनट तक, दिन – सोमवार, नक्षत्र – पूर्वा फाल्गुन नक्षत्र शाम 5 बजकर 36 मिनट तक, सिंह राशि में चंद्रमा, जानें आज का राशिफल और ग्रहों की चाल…

Read More: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, अफवाह बनी हादसे की वजह

मेष राशि

आज के राशिफल में मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन विचारों में उत्तेजना से बचे। जातक का सोचा हुआ काम विलंब से बनेगा, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।

वृष राशि

आज के राशिफल में वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन धन-सम्मान-यश-कीर्ति में वृद्धि होगी। जातक न्याय संगत काम करें, गाय को गुड रोटी हल्दी लगाकर दे।

मिथुन राशि

आज के राशिफल में मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन एकाउंट प्रोफेसर वर्ग रिसर्च करें। जातक के धन-सम्मान-यश-कीर्ति में वृद्धि होगी, गाय को हरा चारा दे, दूर्वा से गणेश पूजन करें।

कर्क राशि

आज के राशिफल में कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शासन प्रशासन से सहयोग मिलेगा। जातक के नौकरी में प्रमोशन होगा, आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह राशि

आज के राशिफल में सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तेजना से बचे। जातक गायत्री मंत्र का जाप करें, लाल पुष्प जल में डालकर सूर्य को अर्घ्य दे।

कन्या राशि

आज के राशिफल में कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में राहु राजनीति कारक ग्रह स्थित से सभी अवरोधक को समाप्त कर विजय हासिल करेगा। जातक जीवित मछली को जल में डालकर जीव दान करें।

तुला राशि

आज के राशिफल में तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन महिला सहयोगी से सफलता मिलेगी। जातक का सोचा हुआ काम बनेगा, गाय को गुड रोटी हल्दी लगाकर दे।

वृश्चिक राशि

आज के राशिफल में वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में सुधार होगा। जातक की पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, भाइयों से सहयोग मिलेगा, हनुमान साठिका या किष्किंधा कांड का पाठ करें।

धनु राशि

आज के राशिफल में धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पत्नी या महिला सहयोगी से व्यापार में वृद्धि होगी। जातक न्याय संगत काम करें, केसर युक्त खीर बनाकर गुरु मंत्र से हवन करें, पीपल वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाए।

मकर राशि

आज के राशिफल में मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन चोट आदि से बचे। जातक हनुमान जी का पूजन दर्शन करें, लाल चोला चढ़ाए।

कुंभ राशि

आज के राशिफल में कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अचानक परिवर्तन होगा। जातक का सोचा हुआ काम बनेगा, नेतृत्व क्षमता विकसित करें, नौकरी में प्रमोशन होगा।

मीन राशि

आज के राशिफल में मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े लोग को विशेष अवसर मिलेगा। जातक को मेडिकल से लाभ मिलेगा, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।

आज का राहु काल : आज का राहु काल सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक रहेगा। जो शुभ काम में बाधा उत्पन्न करेगा, इससे बचकर काम करें।

विशेष जानकारी : यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

https://en.wikipedia.org/wiki/Hindu_astrology

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *