दुबई एयर शो में तेजस क्रैश, पायलट की दुखद मौत
Tejas Fighter Jet Crashed: दुबई में प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान शुक्रवार (21 नवंबर 2025) को भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया और दुर्भाग्य से इसमें सवार पायलट की मौत हो गई। वहीं तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद दुबई एयर शो को अस्थाई तौर पर रोका गया है।
Read More: AI के उपयोग से फर्जी मतदाता अब होंगे बेनकाब
दुर्घटना में तेजस हुआ क्रैश

तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने को लेकर भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया तेजस जेट में सवार पायलट की मौत हो गई यह दुर्घटना दुबई एयर शो के दौरान हुआ जिसमें वायु सेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा – वायु सेना को पायलट की मृत्यु पर खेद है और वह दुख की इस घड़ी में पूरी तरह शोक संतप्त परिवार के साथ है। वहीं सोशल मीडिया पर तेजस के क्रैश होने का वीडियो नजर आ रहा जिसमें आसमान में कलाबाजियां करते हुए तेजस विमान अचानक जमीन से टकरा गया और फिर जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद सिर्फ भीषण आग की लपटें उठती दिखी। फिलहाल आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
जानें कैसे अचानक हुआ क्रैश हो गया तेजस विमान?
An Indian #Tejas fighter jet crashed during an aerial display at the #DubaiAirShow 2025. #IndianAirForce pic.twitter.com/pnRfQVP8uM
— Chaudhry Ahsan Raza Jutt (@AhsanRaza_Jutt) November 21, 2025
आपको बतादें कि यह घटना रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना दोपहर 2:10 बजे के करीब हुई जब हजारों दर्शक विमान के करतब देख रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हवा में मोड़ लेते समय अचानक पायलट ने स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA तेजस पर से नियंत्रण खो दिया और विमान तेजी से जमीन से टकरा गई उसमें आग लग गयी और धुंए का गुब्बार उठ गया।
Read More: ब्रह्मोस मिसाइल भारत के लिए ब्रह्मास्त्र, आज हुआ उद्घाटन, जानें खासियत
इस दुर्घटना के बाद दुबई एयर शो को अस्थाई तौर पर रोका गया है, भारतीय वायुसेना ने दुबई में तेजस विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है। वहीं IAF ने बताया, “दुबई एयर शो 2025 में भारतीय वायु सेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, फिलहाल आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।” साथ ही प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया जा रहा है।
विमान तेजस की खासियत

आपको बताते चले कि तेजस भारत में निर्मित पहला लड़ाकू विमान है जिसे हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है। तेजस इससे पहले भी विभिन्न एयर शो में भाग लेता रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एयर शो में तेजस दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
तेजस एक 4.5-जेनरेशन का मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एयर-डिफेंस मिशन, ऑफेंसिव एयर सपोर्ट और क्लोज-कॉम्बैट ऑपरेशन करने के लिए बनाया है। यह अपनी क्लास के सबसे हल्के और सबसे छोटे फाइटर प्लेन में से एक माना जाता है, इसे जमीनी और समुद्री अभियानों के लिए भी डिजाइन किया गया है, जो इसे भारत का सबसे अनुकूल स्वदेशी प्लेटफार्मों में से एक बनाता है।
