मनोरंजन/फोटोगैलरी

कंगना रनौत की Film Emergency की रिलीज डेट आउट, सेंसर से मिली हरी झंडी

Film Emergency: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म इमरजेंसी (Film Emergency) का इंतजार अब खत्म होने को है क्योंकि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। वहीं फिल्म की रिलीज डेट आउट होने की जानकारी एक्ट्रेस ने दी हैं। बताते चले कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल को दर्शाया गया है जिसका किरदार कंगना रनौत ने निभाया हैं।

रिलीज डेट आउट

बताते चले कि मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म ‘Emergency’ को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है। फैंस का लंबा इंतजार खत्म करते हुए कंगना ने इसका ऐलान किया, एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है और अब ये अगले साल 17 जनवरी को रिलीज की जाएगी। खास बात ये है कि कंगना ने खुद फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है।

THE VOICE OF HIND- कंगना रनौत की Film Emergency की रिलीज डेट आउट, सेंसर से मिली हरी झंडी

READ MORE: फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के चर्चे पर पीएम मोदी का आया रिएक्शन

आपको बतादें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी, मगर फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया और फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिला जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज रोकनी पड़ी थी। बाद में मेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से फिल्म को सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया।

कंगना रनौत ने किया पोस्ट

वहीं फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों को भी दिखाया गया है। एक्ट्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा- ”17 जनवरी 2025, देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी। इस पर आधारित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।”

फिल्म में किरदार

फिल्म इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म इमरजेंसी में सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी दिखाई देंगे।

बताते चले कि यह फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, फिल्म में इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल को दिखाया गया है। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी, सबसे खास बात ये है कि कंगना ने खुद फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *