देश दुनिया

AAP नेता ने लगाया BJP पर आरोप, बोले- BJP का ये झूठ भी होगा बेनकाब

दिल्ली: दिल्ली सरकार को घेरते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्लीवालों को धोखा दिया। उन्होंने चुनाव से पहले कहा था एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी… मगर चुनाव के बाद सारी झुग्गियाँ तोड़ डाली…इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा- भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए ‘आप’ नेताओं के खिलाफ जांच करा रही हैं।

BJP कर रही ड्रामा- आतिशी

आपको बताते चले कि आम आदमी पार्टी (आप) की नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को कहा – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चार इंजन की सरकार दिल्ली में हर मोर्चे पर विफल है इसलिए वह जनता का ध्यान भटकाने के लिए ‘आप नेताओं पर फर्जी मामला लगाकर जांच करने का ड्रामा कर रही है।

Read More: NDA बना रही समृद्ध बिहार, आरजेडी-कांग्रेस का पीएम मोदी ने किया पर्दा फाश

भयंकर बिजली कटौती, पानी की किल्लत और निजी स्कूलों की बढ़ी फीस से जनता परेशान हैं, इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ACB में AAP के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की नौटंकी हुई। अब BJP का ये झूठ भी बेनकाब होगा। सरकारी स्कूलों को बंद करके निजी स्कूलों को बढ़ावा देना बीजेपी सरकार चाहती है।

BJP केवल न्यूज़ चैनलों में Headlines चलवा देने से कोई घोटाला साबित नहीं हो जाता है। आजतक AAP के किसी भी नेता के पास से एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है, इस ड्रामे के पीछे BJP सरकारी स्कूलों को ठप करना चाहती है। बीजेपी की शिक्षा माफिया के साथ सांठगांठ है, वह सरकारी स्कूलों को बंद करके निजी स्कूलों को बढ़ावा दे रही है। आतिशी ने आगे कहा- मोहल्ला क्लीनिक पर पेंट करके उसे आरोग्य मंदिर बनाने के अलावा रेखा गुप्ता जी ने दिल्ली की जनता को और क्या दिया है?

बीजेपी से सरकार नहीं चल रही- आतिशी

आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार फेल हो चुकी अब ध्यान भटकाने के लिए ड्रामा कर रही। बीजेपी से सरकार नहीं चल रही है इसीलिए अब फ़र्ज़ी मामलों को उठाकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है, पूरी दिल्ली में लंबे-लंबे पॉवरकट लग रहे हैं, बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं, पूरी दिल्ली में पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। घरों में पानी नहीं आ रहा है और सड़कों पर पानी भरा हुआ है।

Read more: G7 Summit में PM मोदी ने लिया हिस्सा, ट्रंप से बोले- भारत ने ना मध्यस्थता स्वीकारी थी, ना स्वीकारेंगे

मनीष सिसोदिया पर बीजेपी ने लगाए फर्जी मामले

आतिशी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा- ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी क्लास रूम घोटाले के नाम पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दस साल से भाजपा की केंद्र सरकार और उसकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई), इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस समेत अलग-अलग एजेंसियों ने ‘आप’ नेताओं पर झूठे और फर्जी मामले लगाए हैं।

उन्होंने कहा,“ पिछले 10 साल में भाजपा की एजेंसियों ने ‘आप’ नेताओं पर दो सौ से ज्यादा केस लगाए हैं, लेकिन इन पिछले 10 साल में BJP की ED, CBI, IT और दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर 200 से ज़्यादा झूठे केस लगाये हैं लेकिन आज तक AAP के एक भी नेता से एक पैसा तक नहीं मिला है। आम आदमी पार्टी का कोई भी ऐसा नेता नहीं हैं, जिसके घर पर सीबीआई, ईडी की रेड नहीं हुई है। ‘आप’ के लगभग सभी बड़े नेताओं के बैंक लॉकर और खातों को खंगाला जा चुका है। ‘आप’ नेताओं के पैतृक गांव, ऑफिस आदि हर जगह जांच की जा चुकी है, लेकिन भ्रष्टाचार का एक रुपया भी किसी नेता के पास नहीं मिला है।”

दिल्ली BJP हुई फेल- AAP

हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की जांच एजेंसियों को पिंजरे में बंद तोता कहा था। दिल्ली में BJP की 4-इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, इसलिए अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए एक मनगढ़ंत आरोप लगाकर ED का दुरुपयोग कर रही है।

‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारी स्कूलों को ठप करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1945 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 24 हजार कमरे थे। ‘आप’ ने 10 साल में 22700 विश्वस्तरीय क्लास रूम बनाए। भाजपा चाहती है कि गरीबों के बच्चों के लिए कोई स्कूल न बनाए। ‘आप’ शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध थी, है और रहेगी।

बीजेपी सरकार पिछले सौ दिनों में कुछ नहीं कर पाई है। इनसे बिजली, पानी और स्वास्थ्य के मामलों में कोई काम नहीं हो पाया है। प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस बढ़ा रहे हैं। दिल्ली की जनता इनसे परेशान है। अब इन्होंने इन सब बातों को छिपाने के लिए यह ड्रामा रचा है लेकिन होना इसमें भी कुछ नहीं है। अभी तक इनकी ED-CBI कुछ नहीं कर पाई तो ACB की जांच में भी हम पाक साफ़ साबित होंगे।

https://www.tv9hindi.com/india/delhi-cm-rekha-gupta-re-development-slums-under-dharavi-project-mumbai-3351802.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *