उत्तर प्रदेश

आगरा में हुए हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो ने दिलाई अखिलेश को गेस्ट हाउस कांड की याद

UP Politics: यूपी के आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव को गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाई है। बतादें कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर 30 वर्ष पुरानी घटना का जिक्र करते हुए पश्चाताप करने की मांग की है इसके साथ ही अखिलेश को घेरा हैं।

बसपा सुप्रीमो का अखिलेश हमला

आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है, ये हमला उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर बोला गया हैं। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती ने 30 साल पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कन्नौज सांसद से पश्चाताप करने की मांग की है। इसके साथ ही अखिलेश यादव को गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए उन्होंने 1995 में सपा सरकार द्वारा हुए हमले के संदर्भ में पश्चाताप की मांग की और सपा से दलितों का उत्पीड़न रोकने की अपील की।

सोशल मीडिया के जरिए मायावती का वार

आपको बतादें कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स पर दो पोस्ट किए। जिसमें पहली पोस्ट में मायावती ने कहा- “आगरा की हुई घटना के साथ-साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव को इनकी सरकार में 2 जून 1995 को लखनऊ स्टेट गेस्ट हाउस कांड में इस पार्टी द्वारा मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी इनको जरूर याद कर लेना चाहिए तथा इसका पश्चाताप भी जरूर करना चाहिए।”

इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरी पोस्ट में लिखा- “अतः आगरा घटना की आड़ में अब सपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करे और आगरा की हुई घटना की तरह यहां दलितों का उत्पीड़न और ज्यादा न कराए।”

इससे पहले भी हुआ था पोस्ट

आपको बताते चले इससे पहले भी गुरुवार को मायावती सुप्रीमों ने मुद्दे को उठाते हुए अपनी बात रखी थी जिसमें उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- “सपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात उनको नुकसान पहुंचाने में लगी है, यह उचित नहीं। दलितों को इनके सभी हथकंडों से सावधान रहना चाहिए। आगरा की हुई घटना अति चिंताजनक है।”

उन्होंने आगे कहा – “साथ ही, सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध और किसी में सुगंध आ रही है। इससे समाज में अमन-चैन और सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं।”

सपा ने किया है आंदोलन का ऐलान

वहीं गौरतलब है कि गौरतलब है कि सांसद रामजीलाल सुमन के घर करनी सेना द्वारा की गई तोड़फोड़ के विरोध में समाजवादी सड़कों पर उतरी हुई है। जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने गुरुवार को रामजी लाल सुमन से मुलाक़ात भी की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईद के बाद सदन से लेकर सड़क तक इसका विरोध किया जाएगा और बड़ा आंदोलन होगा। खुद अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन के घर हुए हमले पर कहा था कि बीजेपी सर्कार में दलित सांसद भी सुरक्षित नहीं है।

Read More: दरभंगा में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप कांड, 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

बता दें कि आगरा में दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने राणा सांगा के बारे में विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया था।

अखिलेश यादव ने लगाया सीएम पर आरोप

बताते चले कि वहीं दूसरी तरफ “रामजीलाल सुमन जी के साथ जो घटना को लेकर अखिलेश ने कहा यह घटना निंदनीय है, एक दलित सांसद जो बहुत ही सीनियर हैं, उनके घर पर तब अटैक होना जब मुख्यमंत्री वहां पर थे इसका मतलब मुख्यमंत्री जी की सहमति से हुआ है।”

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *