अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति joe biden को हुआ ‘प्रोस्टेट कैंसर’, अमेरिका में मचा हड़कंप
joe biden prostate cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन घातक ‘प्रोस्टेट कैंसर’ होने की खबर सामने आ रही है, खबरों की मानें तो कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल गया है। आपको बताते चले कि ‘प्रोस्टेट कैंसर’ होने के जानकारी जो बाइडेन के कार्यालय ने दी हैं।

‘प्रोस्टेट कैंसर’ से जूझ रहे जो बाइडेन
आपको बतादें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन घातक ‘प्रोस्टेट कैंसर’ हो गया है, वहीं मिली जानकारी के मुताबिक जो बाइडेन ने 2015 में अपने सबसे बड़े बेटे ब्यू बाइडेन को ब्रेन कैंसर के कारण खो दिया, जिसने उनको अंदर से हिला दिया उन्होंने भी अपने बेटे का जिक्र सालों तक बार-बार किया हैं।
वहीं अब जो बाइडेन को हुआ ‘प्रोस्टेट कैंसर’ उनकी हड्डी तक फैल गया है।
Read More: भारत ने बांग्लादेश से इन सामानों के आयात पर लगाया बंदरगाह प्रतिबंध
वहीं जो बाइडेन के कार्यालय ने भी इस बात की पुष्टि की है। बाइडेन के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा – प्रोस्टेट कैंसर जो बाइडेन के शरीर की हड्डी तक फैल चुका है। पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार डॉक्टरों के साथ इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और MAGA समर्थक लॉरा लूमर ने बड़ा दावा किया है, जिसके बाद अमेरिका में हड़कंप मच गया है।
‘प्रोस्टेट कैंसर’ का कब चला पता
Joe Biden has had cancer for a while. He has had it for most of his presidency and the White House physicians have long been suspected of fabricating his medical records. As I reported last year, White House physicians had many late night visits with Biden that went past… https://t.co/ZoI1aKSmun pic.twitter.com/gZNeP1oGU7
— Laura Loomer (@LauraLoomer) May 18, 2025
आपको बताते चले पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को ‘प्रोस्टेट कैंसर’ है इसका पता बीते शुक्रवार को पता चला, जिसकी जानकारी देते हुए कार्यालय की मानें तो
प्रोस्टेट नोड्यूल यानी की पेशाब की समस्या पाए जाने के बाद बीते हफ्ते डॉक्टरों ने जो बाइडेन को देखा था। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का पता चला है। जांच में पता लगा है कि जिसमें कैंसर की कोशिकाएं जो बाइडेन के शरीर की हड्डी तक फैल गई थीं। बाइडेन के कार्यालय ने बताया कि ये बीमारी का अधिक आक्रामक रूप है। हालांकि, कैंसर हार्मोन-संवेदनशील लग रहा है। इसे मैनेज किया जा सकता है, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र 82 वर्ष है।
He is dying.
— Laura Loomer (@LauraLoomer) July 25, 2024
Just like I said.
People need to stop hating on me just because the media tells you to hate me.
I was right about the medical emergency.
I was right the other night on the time I said he’s returning and his canceled events.
And I am going to be proven right… https://t.co/6rlW64vGvv pic.twitter.com/zXNTKqNjHm
आपको बता दें कि प्रोस्टेट कैंसर को ‘ग्लीसन स्कोर’ में मापा जाता है। इसे 1 से 10 के पैमाने पर रखा जाता है। ग्लीसन स्कोर इस बात को मापता है कि कैंसरग्रस्त कोशिकाएँ सामान्य कोशिकाओं की तुलना में कैसी दिखती हैं। जो बाइडेन का स्कोर 9 मिला है जो कि कैंसर के सबसे आक्रामक रूप में है।
ट्रंप की समर्थक लॉरा लूमर का बड़ा दावा
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: करियर में कर्म के साथ पाएं सफलता
रिपोर्ट की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और MAGA(Make America Great Again) समर्थक लॉरा लूमर ने इस मामले में बड़ा दावा किया है, लूमर ने कहा – उन्होंने पिछले साल ही बाइडेन की ‘गंभीर बीमारी’ के बारे में बता दिया था और अब उनकी हालत ऐसी है कि वो अगले दो महीने में मर सकते हैं। जिसके बाद अमेरिका में हड़कंप मच गया है।

वहीं जो बाइडेन को कैंसर होने की जानकारी सामने आने के बाद कई नेताओं ने उनके लिए संदेश भेजे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “जो बाइडेन को कैंसर की खबर से दुख हुआ है और हम जो के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” वहीं कमला हैरिस ने लिखा- “जो को इस समय अपने परिवार के प्रार्थनाओं में रख रही हूं। जो एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि वह इस चुनौती का सामना ताकत और आशा से करेंगे।”