देश दुनियाविदेश

भारत की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की कर रही थी जासूसी, पर्दा हुआ फाश

Youtuber Jyoti Malhotra: भारत के हरियाणा में रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में
हरियाणा पुलिस को गिरफ्तार किया हैं। खबरों की मानें तो ज्योति 2023 में पाकिस्तान गई थी, जहां पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था।

Read More: मोदी सरकार ने बनाई हिंद के 7 सितारों की टीम, अब खुलेगी पाक की पोल

पाक जासूसी ज्योति गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान के लिए जासूस करती थी और पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था। इस दौरान उसने पाकिस्तान के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। मिली जानकारी की मानें तो ज्योति मल्होत्रा अपना ट्रैवल चैनल चलाती है।

ज्योति कर रही थी जासूसी

मिली जानकारी की मानें तो 2023 में ज्योति पाकिस्तान भी गई थी और कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी। जहाँ पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नज़दीकी रिश्ते बने, इसके साथ ही ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे और भारत की संवेदनशील जानकारी साझा की।

बताते चले कि अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इतना ही नहीं ज्योति पर आरोप है कि उसने भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना से जुड़ी कई गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजी थीं। उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर उससे बाते करने लगी थी

Read More: हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में गई दो इंजीनियर की जान, डॉक्टर अनुष्का फरार

जानें कौन हैं ज्योति मल्होत्रा

पाकिस्तान की जासूस ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। अपने फेसबुक पर दी जानकारी में उसने अपने होम टाउन हिसार बताया है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ज्योति एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है इस दौरान वो पिछले साल पाकिस्तान गई थी।

इतना ही नहीं वो पाकिस्तान हाईकमीशन भी गईं थी। इस दौरान उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। उसने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की थी। उसने इसकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान हाईकोर्ट में @navankurchaudhary से मुलाकात हुई, देसी अंदाज में यात्रियों से बातचीत साझा करके खुशी हुई क्योंकि हम दोनों हरियाणवी हैं। व्लॉग आज ही यूट्यूब पर अपलोड कर रही हूं। @jaanmahal_video पाजी से तो काफी पहले से जुड़े हुए हैं, हम सिख तीर्थयात्री के रूप में एक साथ पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं, उनसे मिलना वाकई अद्भुत था।

खुफिया जानकारी ऐसी करती थी शेयर

भारत की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की कर रही थी जासूसी, पर्दा हुआ फाश

वहीं पर शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। उसने शाकिर का मोबाइल नम्बर ले लिया व उसके मोबाइल में शाकिर का नम्बर जट रधांवा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो। फिर वापिस भारत आ गई, फिर वो व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उन सभी से लगातार संपर्क में रही ओर देश विरोधी सूचनाओं का आदान प्रदान करने लगी।

ज्योति ने दुश्मन देश पाकिस्तान के नागरिक जिसको भारत सरकार द्वारा जासूसी के आरोप में Persona-non-grata घोषित किया हुआ है, उसने संदिग्ध गतिविधियां करके व भारत की खुफिया सूचनाओं का आदान प्रदान करके भारत की संप्रभुता, एकता व अखंडता को खतरे में डालने का जुर्म किया है।

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/chandigarh/know-about-haryana-female-youtuber-jyoti-malhotra-was-spying-for-pakistan/articleshow/121232629.cms

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *