मोदी सरकार ने बनाई हिंद के 7 सितारों की टीम, अब खुलेगी पाक की पोल
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था, वहीं सीजफायर होने के बाद भारत ने पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए 7 सदस्यीय टीम बनाई है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखने के लिए सात सर्वदलीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा। बतादें कि 7 सदस्यीयों की टीम में शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, कनिमोझी, सुप्रिया सुले, संजय झा और श्रीकांत शिंदे शामिल हैं।

Read More: भारत नहीं चाहता तनाव, पाकिस्तान के उकसावे पर हो रही कार्रवाई- कर्नल सोफिया
पाकिस्तान के झूठ की खुलेगी पोल

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद Ceasefire (युद्धविराम) लगा जिसके बाद भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी जारी है। वहीं भारत की ओर से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के आखिर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं जो आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे। बताते चले कि इन सदस्यों में अलग-अलग दलों के संसद सदस्य शामिल हैं।
आपको बतादें कि मोदी सरकार ने जिन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को चुना है उनमें से है कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जेडीयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नाम शामिल हैं। जो पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलेंगे और बताएंगे कि कैसे पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी है, जिसका भारत के पास पुख्ता सबूत हैं।
In moments that matter most, Bharat stands united.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 17, 2025
Seven All-Party Delegations will soon visit key partner nations, carrying our shared message of zero-tolerance to terrorism.
A powerful reflection of national unity above politics, beyond differences.@rsprasad @ShashiTharoor… pic.twitter.com/FerHHACaVK
भारत करेगा पाक के इरादों का खुलासा
आपको बताते चले कि शनिवार को पीएम मोदी की इस इंडियन टीम के सितारों के नाम सामने आए। जैसा कि आप सभी जानते है कि ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए लॉन्च किया गया था। इस दौरान पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार दावा कर रहा है कि उसने देश से आतंकवाद को बहुत साल पहले ही खत्म कर दिया है। जिसके चलते भारत ने पाक के झूठ को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए यह कदम उठाया हैं क्योंकि पाकिस्तान में आतंकवादी ग्रुप्स के होने का सबूत भारत के पास हैं। भारत का ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया को बताएगा कि कैसे पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और उन्हें भारत के खिलाफ यूज किया जा रहा है।
हिंद के इन सात सितारों की एक झलक
I am honoured by the invitation of the government of India to lead an all-party delegation to five key capitals, to present our nation’s point of view on recent events.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 17, 2025
When national interest is involved, and my services are required, I will not be found wanting.
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/b4Qjd12cN9
शशि थरूर: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद हैं। वह एक जाने-माने लेखक और राजनयिक भी हैं, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में लंबे समय तक सेवा की है और उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, थरूर ने पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को लेकर तीखी आलोचना की और भारत सरकार की रणनीति का समर्थन किया।
रविशंकर प्रसाद: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर एक अनुभवी वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो भारत की रणनीति को समर्थन देने में मददगार साबित हुए।
Honoured to have been named to lead an all-party delegation to carry to the world India’s mighty resolve of zero-tolerance against terror, in the backdrop of Operation Sindoor by Indian Armed Forces.
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2025
This is significant in view of Hon PM Shri @narendramodi’s relentless focus on… pic.twitter.com/ViPl4jmdAh
संजय कुमार झा : जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बिहार में पाकिस्तान विरोधी रैलियों का नेतृत्व किया।
Operation Sindoor has taught the Pakistani Army a very costly lesson…#OperationSindoor
— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) May 17, 2025
pic.twitter.com/u7QCuMmtSr
बैजयंत पांडा: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ओडिशा से सांसद पांडा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ओडिशा में तिरंगा यात्राओं का नेतृत्व किया, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत बयान दिए और भारत की रणनीति का समर्थन किया, पांडा की अंतरराष्ट्रीय पहचान और उनकी राजनैतिक समझ ने इस अभियान को और मजबूत किया।
कनिमोझी करुणानिधि: सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों की मुखर आवाज कनिमोझी डीएमके की वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु से सांसद हैं। उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान की दोहरी नीति पर कड़ा रुख लिया है। दक्षिण भारत से आने वाली यह आवाज दिखाती है कि राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दों पर राजनीतिक सीमाएं मिट जाती हैं।
I am honoured to join the all-party delegation representing India on the global stage. I humbly accept this responsibility and thank Hon’ble Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) ji, Minister Kiren Rijiju ji (@KirenRijiju), and the Ministry of External Affairs (@MEAIndia).… https://t.co/ndXLlCfP7V
— Supriya Sule (@supriya_sule) May 17, 2025
सुप्रिया सुले: एनसीपी की वरिष्ठ नेता और बारामती से सांसद हैं। शरद पवार की बेटी और संसदीय मामलों में अनुभवी सुप्रिया सुले ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत की स्थिति को स्पष्ट रूप से उजागर किया है, सुले की राजनैतिक समझ और जनता से सीधे जुड़ने की काबिलियत उसे इस टीम का बड़ा चेहरा बनाती है।
Nation Always First..!!
— Dr Shrikant Lata Eknath Shinde (@DrSEShinde) May 17, 2025
As part of Operation Sindoor and India’s ongoing efforts to combat cross-border terrorism, seven All-Party Delegations are scheduled to visit key partner nations, including members of the United Nations Security Council, later this month. I have the… pic.twitter.com/BHM8Lc9vWH
श्रीकांत शिंदे: शिव सेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंद के बेटे हैं। पेशे से डॉक्टर रहे श्रीकांत शिंदे ने सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब जवाब देने से नहीं डरता, शिंदे की भूमिका महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जनता को एकजुट करने में महत्वपूर्ण रही।