देश दुनिया

बीजेपी मुख्यालय में CM परिषद की हुई बैठक, PM मोदी ने दिया आगामी विधानसभा के जीत का मंत्र

BJP Meeting: नई दिल्ली के मुख्यालय में 27 जुलाई यानि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने मुख्यालय पर मुख्यमंत्री परिषद की बैठक रखी। बीजेपी की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित इस बैठक में बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया था।

the voice of hind- बीजेपी मुख्यालय में CM परिषद की हुई बैठक, PM मोदी ने दिया आगामी विधानसभा के जीत का मंत्र

दिल्ली में गुड गवर्नेंस पर दिया गया जोर

आपको बतादें कि बीजेपी की बुलाई गई इस बैठक में पीएम मोदी ने गुड गवर्नेंस पर जोर दिया साथ ही पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को कई मंत्र दिये। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में यूपी में चल रही सियासी खींचतान पर भी फैसले की बात कही जा रही है।

the voice of hind- बीजेपी मुख्यालय में CM परिषद की हुई बैठक, PM मोदी ने दिया आगामी विधानसभा के जीत का मंत्र

मुख्यमंत्री परिषद पर हुई चर्चा?

बताते चले यूपी में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सियासी उलटफेर बढ़ता नजर आ रहा हैं। उसके बाद शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री सीएम योगी और राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं।

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सभी राज्यों से कहा गया कि वे एक दूसरे की बेस्ट प्रैक्टिस के मॉडल को लागू करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के 100 प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के लिए कहा। बीजेपी मुख्यालय पर शुरू हुई दो दिवसीय मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में एनडीए शासित कुल 16 राज्यों के 13 मुख्यमंत्री और 15 डिप्टी सीएम शामिल हुए। महाराष्ट्र, बिहार और नागालैंड में बीजेपी का मुख्यमंत्री न होने के चलते इन तीन राज्यों के डिप्टी सीएम ने बैठक में हिस्सा लिया।

the voice of hind- बीजेपी मुख्यालय में CM परिषद की हुई बैठक, PM मोदी ने दिया आगामी विधानसभा के जीत का मंत्र

लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान पर हुई चर्चा

इसके साथ ही केंद्र कैसे मदद करे? इस पर भी मंथन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के सामने केंद्र सरकार का रोड मैप भी पेश किया। मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों की बेहतरीन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक का उद्देश्य केंद्र-राज्य पार्टी समन्वय को बढ़ावा देना और समग्र पार्टी रणनीति को मजबूत करना भी है। 

बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में लोकसभा चुनावों में हुए भाजपा को नुकसान को लेकर खास चर्चा हुई। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करना और संबंधित राज्यों में केंद्रीय और राज्य योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है।

the voice of hind- बीजेपी मुख्यालय में CM परिषद की हुई बैठक, PM मोदी ने दिया आगामी विधानसभा के जीत का मंत्र

जानें कौन हुआ बैठक में शामिल

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • गृह मंत्री अमित शाह
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
  • अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू
  • गोवा के सीएम प्रमोद सावंत
  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 
  • उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी  
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 
  • यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद हैं। 
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी 
  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा 
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई 
  • हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी 
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *