देश दुनिया

BJP ने लॉन्च की ईद सौगात-ए-मोदी अभियान किट, मुस्लिमों को मिलेगा तोहफा

BJP Saugat-e-Modi: रमजान के इन पाक महीनों में मुस्लिमों को बीजेपी सरकार ईद का तोहफा देने जा रही हैं। जिसके लिए बीजेपी सौगात-ए-मोदी अभियान लॉन्‍च करने जा रहा है। जिसमें भाजपा ने ईद पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने की घोषणा की है। इस किट में सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, बेसन, घी-डालडा और महिलाओं के लिए सूट के कपड़े होंगे।

BJP ने लॉन्च की ईद सौगात-ए-मोदी अभियान किट

सौगात-ए-मोदी अभियान किट

रमजान के महीने में मुस्लिमों के लिए बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की सरपरस्‍ती में मंगलवार को दिल्‍ली में निजामुद्दीन से इस कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। यह अभियान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया जाएगा, जिसके तहत 32 हजार पार्टी पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में संपर्क करेंगे। इस पहल का उद्देश्य गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद की खुशियां मनाने में सहायता करना है।

जिससे गरीब मुस्लिम भी बिना किसी कठिनाई के ईद की खुशियां मना और बांट सकें, इसलिए ये प्रोग्राम लॉन्‍च किया जा रहा है। बताते चले कि सौगात-ए-मोदी अभियान के तहत जो किट दी जाएगी उसमें कपड़ों के साथ खाने के सामान सेवई, खजूर, फल होंगे। वहीं कपड़ों की बात करें तो इस महिला किट में सूट शामिल होगा और पुरुष किट में कुर्ता-पायजामा शामिल होगा। वहीं इस अभियान को लेकर सूत्रों की मानें तो एक किट की कीमत 500-600 रुपये होगी।

Read More: दिल्ली CM रेखा ने पेश किया विकसित दिल्ली बजट, मुद्दा दिल्ली का होगा विकास

BJP ने लॉन्च की ईद सौगात-ए-मोदी अभियान किट

आज से हुआ अभियान का आगाज

वहीं ‘सौगात-ए-मोदी’ किट को लेकर भाजपा का कहना है कि यह योजना न केवल सहायता प्रदान करेगी, बल्कि मुस्लिम समुदाय को ‘चंद दलालों और ठेकेदारों’ के प्रभाव से बाहर निकालने में भी मदद करेगी। इसके साथ ही बतादें कि भाजपा का यह अभियान ‘सौगात-ए-मोदी’ 25 मार्च 2025 से यानी की आज से शुरू हो रहा है।

जिसकी शुरुआत नई दिल्ली के गालिब अकादमी से होगी। इसके तहत हर एक भाजपा कार्यकर्ता 100 लोगों से संपर्क करेगा। भाजपा का दावा है कि यह कदम सामाजिक समावेश और गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। बताते चले कि इस अभियान की पहल को बिहार सहित कई राज्यों में लागू किया जाएगा, जहां भाजपा की मजबूत उपस्थिति है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *